पानापुर की खबरें : दरवाजे पर खड़ी पिकअप की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण) गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी देवकुमार सिंह के दरवाजे पर खड़ी पिकअप गाड़ी की चोरी कर ली।इस संबंध में गाड़ी मालिक देवकुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमे कहा है कि गुरुवार की रात घर के सभी सदस्य सोये थे।रात में पिकअप स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जब जगे तबतक चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए . पीड़ित वाहन मालिक द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में कुछ संदिग्ध हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर (सारण) गुरुवार की शाम तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली पुल के समीप सीएसपी संचालक से चार लाख पन्द्रह हजार रुपये की हुई लूट के मामले में पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।बताया जाता है कि लूट की घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने रात में ही तरैया थाने के पोखरेड़ा बाजार स्थित पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तरैया थाने की पुलिस के सहयोग से कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लूटी गयी कुछ राशि भी बरामद की है।हालांकि स्थानीय पुलिस अभी इस मामले के कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । मालूम हो कि धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह से अपराधियों ने चार लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए थे जब वे गुरुवार की शाम तरैया स्टेट बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़े
वाराणसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रविदास गेट से मालवीय गेट व नरिया रोड तक अतिक्रमण हटाया गया
नालंदा एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 9 दारोगा और 50 पुलिसवालों पर लिया एक्शन
एक साथ तीन विभागों में तीस वर्ष नौकरी किया, लेकिन विभाग इतने दिनों तक क्यों नहीं पकड़ा
Raghunathpur:40 घण्टे बाद गभीरार के पास नदी में उफनाते मिला अंजली की लाश