पानापुर की खबरें : छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, अमृृृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव से छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद कर लिया। बीते दिसम्बर को रामपुररुद्र गांव के सुखल सहनी की पत्नी अपने तीन अबोध बच्चे को छोरकर गायब हो गई। इस मामले को लेकर सुखल सहनी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जिसमें अपने ही गांव के लखीन्द्र सहनी मीना देवी सहित तीन लोगों पर शादी की नियत से अपनी पत्नी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त लखीन्द्र सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपहृत महिला मशरक बस स्टेंड में आई है। इसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई अरविंद कुमार ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने बताया की बरामद महिला को 164 के बयान के लिए न्यायालय में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
किसान चौपाल का आयोजन 14 जुलाई से ।
श्रीनारद मीडिया, अमृृृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल 2022 का आयोजन आगामी 14 जुलाई से आयोजित किया जाएगा . प्रभारी कृषि पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने इसके लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित कर दी है .निर्धारित तिथि के अनुसार 14 जुलाई को बेलौर एवं सतजोड़ा ,15 जुलाई को चकिया ,टोटहा जगतपुर एवं धेनुकी ,16 जुलाई को रसौली ,बकवा एवं महम्मदपुर एवं 17 जुलाई को बसहिया ,भोरहा एवं कोंध पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा .
यह भी पढ़े
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का 4 जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण.
धर्म सम्राट के नाम डाक टिकट जारी होना गर्व की बात – विश्वंभर नाथ मिश्र
सिधवलिया की खबरें : महिला को मारपीट कर उसके जमीन पर कब्जा जमाया