Breaking

पानापुर की खबरें :  संविधान दिवस पर  पुलिसकर्मियों ने ली शपथ  

पानापुर की खबरें :  संविधान दिवस पर  पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

संविधान दिवस के मौके पर शनिवार को थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को संविधान में मूल मूल कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को  संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार  अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलायी .  पुलिसकर्मियों ने देश के समस्त नागरिको की सामाजिक ,आर्थिक ,राजनीतिक न्याय ,विचार ,अभिव्यक्ति ,विश्वास ,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उनसब में व्यक्ति की गरिमा एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए संविधानसम्मत कार्य करने की शपथ ली .  शपथ ग्रहण करने वालों में उपेंद्र सिंह ,बेचन सिंह ,अलका सिंहा सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे .

 

शार्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग ।

लाखों के सामान जलकर राख ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

शुक्रवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित एक गुमटीनुमा मोबाइल दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए .बताया जाता है कि दुकानदार रसौली गांव निवासी सोनू सिंह शुक्रवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे .इसी दौरान शाम सात बजे के करीब  बिजली के शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी .बाजार के दुकानदारों ने बताया कि दुकान में आग लगने के बाद बम फूटने जैसी आवाज सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया था .बाद में सूचना पाकर दुकानदार सोनू सिंह पहुँचे एवं दुकान का ताला खोला जिसके बाद दुकानदारों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची एवं आग पर काबू पाया .पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में लैपटॉप ,चार्जर ,बैटरी ,मोबाइल सहित लाखो के सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है .

 

मद्यनिषेध दिवस पर बच्चो ने निकाली प्रभातफेरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

मद्यनिषेध दिवस के मौके पर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरहा ,आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी कर लोगो को नशा से होनेवाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया . नशा का जो हुआ शिकार ,उजड़ा उसका घर परिवार , शराब नही पीना है ,सुखी जीवन जीना है जैसे स्लोगन लिखे तख्तियां लिए छात्रों ने प्रभातफेरी के माध्यम से आमलोग को जागरूक किया .

यह भी पढ़े

जलाशयों में पीड़िया विसर्जित करने के साथ संपन्न हुआ भाई-बहन का व्रत पीड़िया

सीएसपी का ताला काटकर चोरों ने की तीन लाख की संपत्ति चोरी, संचालक दहशत  में

गुठनी के तरका में श्रीरूद्र महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!