पानापुर की खबरेंः चोर को ग्रामीण ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में चोरी की नियत से एक घर में घुसे कथित चोर को घरवालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात तुर्की गांव निवासी सुनील राय के घर के सभी सदस्य सो रहे थे।
इसी बीच उनके घर के पिछे मौजूद चाहरदीवारी फांद कर एक ब्यक्ति घुसा लेकिन उसके घुसने की आहट घरवालों को मिल गई और वे शोर मचाने लगे। जिसके बाद घर में घुसा ब्यक्ति भागने लगा। भागने के क्रम में घरवाले उसको पहचान गए एवं उसको पकड़ने के फिराक में लग गए।
इस बीच रविवार की सुबह वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीण उसका हाथ बांधकर दौड़ाते हुए थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को सुपुर्द किया गया है। मामले की अपने स्तर जांच पड़ताल की जा रही है।
पानापुर के दिव्यांग मजदूर की दिल्ली मे मौत
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के एक दिब्यांग मजदूर की दिल्ली के करनाल में सीढ़ी से गिर जाने से मौत हो गई। मृतक महम्मदपुर गांव निवासी तबारक हुसैन का 32 वर्षीय पुत्र अनवर अंसारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अनवर दिल्ली के करनाल में जुता फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। बुधवार की शाम सीढ़ी से उतरने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे सीढ़ी से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आस पास में मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार की देर रात उसका शव गांव पहुचा। शव पहुचते ही पूरे मुहल्ले में कोहड़ाम मच गया। माता जैतुन बेगम, पिता तबारक हुसैन, दिब्यांग पत्नी मुन्नी बेगम एवं पुत्री मुश्कान एवं रुख्सार खातुन का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।
यह भी पढ़े
महिला दिवस के अवसर पर क्रिया के सहयोग से सहयोगी संस्था द्वारा फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन
मांझी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० हरेंद्र सिन्हा का निधन
बिहार के पांच सीनियर IAS अफसर ट्रेनिंग में जायेंगे मसूरी
स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक