पानापुर की खबरें : ग्रामीणों की सजगता से ट्रांसफार्मर छोड़ भागे चोर
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा क्वार्टर बाजार के समीप लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की सजगता के कारण चोरी होने से बच गया .बताया जाता है कि चोरी करने के उद्देश्य से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुँचे चोरों ने ट्रांसफार्मर का नट खोल उसके क्वायल निकलने की तैयारी में थे .इसी बीच आवाज सुन कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गयी जिसके बाद चोर बाइक से फरार हो गये .इस प्रकार ग्रामीणों की सजगता से ट्रांसफार्मर चोरी होने से बच गया.
जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की एक समीक्षात्मक बैठक हुई .बैठक में उपस्थित तरैया विधानसभा प्रभारी संजय कुमार राम एवं प्रखंड प्रभारी राजकुमार कुशवाहा ने पंचायत प्रभारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त को दलित बस्तियों में झंडोत्तोलन करना है .
उन्होंने कहा कि ऐसी बस्तियों को चिन्हित करें एवं उस बस्ती के सम्मानित बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन कराने की दिशा में जुट जाएं .बैठक में जिला महासचिव हरेन्द्र प्रसाद, टनु सिंह, भरत कुमार भगत, रंजीत पटेल,रमेश महतो, अच्छेलाल सिंह, पवन कुमार सिंह, अमरजीत साह, शंभुनाथ सिंह कुशवाहा,संजीव कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, विकास ठाकुर, प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार, बब्लू साह आदि उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
घरवाले सोते रहे ,लाखो के सामान ले गये चोर
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: