पानापुर की खबरें : दो बाइकों की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध मथुराधाम घाट के समीप गुरुवार की दोपहर सारण तटबंध पर दो बाइकों की टक्कर में दुकानदार सहित तीन युवक घायल हो गए .बताया जाता है कि रामपुररुद्र बाजार स्थित बर्तन दुकानदार कोंध गांव निवासी राजकुमार साह बाइक से अपने दुकान पर जा रहे थे .
इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया .इस घटना में दुकानदार राजकुमार साह के अलावे अन्य बाइक पर सवार उसरी चांदपुरा निवासी कामेश्वर चौरसिया का पुत्र प्रिंस कुमार एवं एक अन्य युवक भी घायल हो गया .घटना के बाद ग्रामीण सभी घायलों को निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां प्रिंस कुमार की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया है .
पुलिस की पिटाई से बेहोश हुआ चौकीदार का भाई ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
गुरुवार की देर शाम स्थानीय पुलिस प्रशासन का अमानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है .पुलिसिया जुर्म की इंतहा तब हो गयी जब पुलिस की पिटाई से एक युवक बेहोश हो गया .
बताया जाता है कि गुरूवार को संध्या गश्ती पर निकली पुलिस को पानापुर फकुली गांव की सीमा पर कुछ लोग ताड़ी पीते दिखे .शराब धंधेबाजों के खिलाफ नकेल कसने में विफल पुलिस ने ताड़ी पीनेवालों कर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने की कोशिश में एक युवक की ऐसी पिटाई की कि वह बेहोश हो गया .
बेहोश युवक फकुली गांव निवासी चंदेश्वर राय का 30 वर्षीय पुत्र एवं पानापुर थाने में पदस्थापित चौकीदार जितेंद्र राय का बड़ा भाई विजय राय बताया जाता है .
पुलिसिया पिटाई से युवक मौके पर ही बेहोश हो गया जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गये .आनन फानन में पुलिस बेहोश युवक को लेकर पानापुर पीएचसी पहुँची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय भी पानापुर पीएचसी पहुँचे एवं मामले की जानकारी ली . उन्होंने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करने की बात कही .
यह भी पढ़े
एक पेड़ सौ पुत्र समान : अग्रवाल
हसनपुरा:रजनपुरा में एक निजी विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव
देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा
तीन साल बाद पटना पुस्तक मेला का हो रहा है आयोजन
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय कायम
फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार
हरदोई शहर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज !