पानापुर की खबरेंः तीस लीटर स्पिरिट को साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में छापेमारी कर तीस लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर कोंध भगवानपुर गांव निवासी सुखल राउत एवं घुसकन राउत बताए जा रहे है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर शराब का कारोबार कर रहे है। इसी सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गुरुवार को छापेमारी कर तीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घर में चोरी कर रहे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ पकड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव में बीती रात एक घर में चोरी कर रहे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। रसौली गांव निवासी भरत भूषण तिवारी के घर गृह निर्माण का कार्य चल रहा है। इसको लेकर सरिया व अन्य निर्माण सामग्री रखा हुआ है। बुधवार की रात एक चोर घर के परिसर में प्रवेश कर सरिया व अन्य सामानो की चोरी करने लगा इसी बीच गृहस्वामी की नींद खुल गई चोर पकड़ में आ गया।
गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर की पहचान रसौली गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी के पुत्र रामाशंकर तिवारी के रुप में हुई है। इस मामले को लेकर गृहस्वामी भरत भूषण तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार चोर को मंडल कारा भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें ः भगवान राम कभी भी अपने स्वयं को बड़ा नहीं समझा
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु संस्कृति मंत्रालय की पहल क्या है?
WJAI का शिष्टमंडल राज्यपाल से किया शिष्टाचार मुलाकात, वेब पत्रकारिता को सूबे में मिलेगा नया आयाम
पीएम मोदी ने की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात, ऑस्कर विजेता फिल्म को लेकर कही ये बात