पानापुर की खबरें :  अनियंत्रित पिकअप ने चार लोगों को रौंदा,दो की हुई मौत,दो की हालत गम्भीर

पानापुर की खबरें :  अनियंत्रित पिकअप ने चार लोगों को रौंदा,दो की हुई मौत,दो की हालत गम्भीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):


पानापुर(सारण)बेलौर गांव के नजदीक शुक्रवार की रात सतजोड़ा लखनपुर मुख्यमार्ग पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया ।जिससे दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सतजोड़ा बाजार से लखनपुर की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया एवं अपने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया ।

इस घटना में बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां एवं समरुद्दीन मियां की 47 वर्षीया पत्नी नासबुन बीवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मोहम्मद हुसैन एवं रेशमा खातून घायल हो गयी  जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर दिया।इस बीच धक्का मारकर भाग रहा पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया ।

ग्रामीणों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की एवं स्थानीय चौकीदार को सौंप दिया । पिकअप चालक पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी भोला राय का 18 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र राय बताया जाता है।घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीखपुकार मच गयी । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार  की सुबह  सतजोड़ा लखनपुर मुख्य  मार्ग पर मृतकों के शव को रखकर जाम कर दिया जिससे  गाड़ियों की कतार लग गई ।

आक्रोशित ग्रामीण मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।सड़क जाम की सूचना पाकर  सीओ रणधीर प्रसाद , थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद  दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं थे।

मामला बढ़ता देख  तरैया और मसरख थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर सड़क से जाम हटा और आवागमन पूर्ण रूप से बहाल हो सका।पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत तसरूद्दीन की पत्नी मुनेशा बीबी के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेजा जाएगा।

 

आधे दर्जन लोगो पर बिजली चोरी की  प्राथमिकी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

बगैर वैध विद्युत कनेक्शन एवं आरसीडीसी कटाये अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे प्रखंड के आधे दर्जन लोगो पर विद्युत विभाग के  जेइ भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पकड़ी नरोत्तम गांव के सुशील कुमार सिंह पर 12846 रुपये , बेतौरा गांव के गोसाई मांझी  पर 12808 रुपये , बेलौर गांव के नन्हक पटेल  पर 18756  रूपये का जुर्माना लगाया है .उन्होंने आरोप लगाया है कि बगैर विद्युत कनेक्शन  के  ये सभी बिजली का उपयोग कर रहे थे .वही पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी लालबाबू सिंह का कनेक्शन काटे जाने के बावजूद  बगैर आरसीडीसी रसीद कटाये बिजली का उपयोग कर रहे थे . जेइ ने इनपर  29936 रुपये का जुर्माना लगाया है .वही मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रहे बिजौली  गांव निवासी जमादार राय पर 13756  रुपये एवं शिवनाथ राय पर 10374 रुपये का जुर्माना लगाया है .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है

Leave a Reply

error: Content is protected !!