पानापुर की खबरें :   कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूनिफार्म का हुआ वितरण 

पानापुर की खबरें :   कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूनिफार्म का हुआ वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पोशाक पाकर प्रफुल्लित हुईं छात्राएं ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित छात्राओं के बीच यूनिफार्म का वितरण किया गया .छात्राओं को दो सेट यूनिफार्म के साथ जूते ,मोजे ,तौलिया, स्कार्फ आदि का वितरण किया गया .मौके पर उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि एक ही तरह के परिधान रहने से सभी  छात्राओं को सामाजिक समरसता एवं अपनत्व का बोध होता है . वही बीइओ प्रतिभा कुमारी ने कहा कि आज गरीब छात्रायें भी शिक्षा प्राप्त कर समाज मे अपनी उपयोगिता साबित कर रही हैं .पंचायत के मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गरीब छात्राओं को  शिक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है . इस मौके पर विद्यालय के संचालक कांता राम ,वार्डेन कुमारी आशा ,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .

 

आँगनबाड़ी के बच्चो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

बच्चो के किसी भी गंभीर बिमारी का मुफ्त मे इलाज कराती है सरकार :-डाक्टर विकास।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पानापुर (सारण)बुधवार को स्थानीय पीएचसी के डाक्टरो एवं जीएनएम की टीम ने भोरहॉ पंचायत के विभिन्न आँगनबाड़ी केन्द्रो का भ्रमण कर बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण किया।इस दौरान बच्चो की ऊंचाई, वजन व फीते से उनकी माप ली गई। जिन बच्चो का वजन समान्य से कम था उनके अभिभावक को जरूरी सलाह दिया गया।साथ मौके पर उपस्थित डाक्टर राजीव प्रसाद सिंह तथा रंजोला कुमारी ने अभिभावको को बताया कि बच्चो मे अगर कोई गंभीर बिमारी हो जाए तो उसके लिए घबराना नही है।क्योकि सरकार द्वारा बच्चो के किसी भी गंभीर बिमारी का इलाज सरकार अपने खर्चे पर मुफ्त मे कराती है।बच्चो के अभिभावको को जरूरी दवाईया भी दी गई।

 

पुलिसिया दबिश के कारण अपहृता पहुँची थाने ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

चार माह पहले थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से गायब किशोरी पुलिसिया दबिश के बाद बुधवार को पानापुर थाने पहुँची .मालूम हो कि गायब युवती की मां ने पानापुर थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमे गांव के ही एक दंपति सहित तीन लोगों को नामजद किया था . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि अपहृता को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है .

यह भी पढ़े

बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?

बिहार में चार साल बाद चिता से उठ खड़ा हुआ दुष्कर्मी मुर्दा,कैसे?

बिहार में सास और बहू के बीच झगड़े का एक अजीब मामला क्या है?

विद्युत विभाग का एक कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!