पानापुर की खबरें: अज्ञात चोरों ने की तीन लाख नकदी सहित लाखों की सामान कि चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दूबौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरो ने सीढ़ी के सहारे एक घर में घुसकर तीन लाख रुपये नकदी सहित लाखो के सामन की चोरी कर ली। बुधवार की रात दूबौली दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मी राय के परिवार के सभी सदस्य दलाननुमा घर में सोये हुए थे।
दलाननुमा घर के उपर दूसरे तल्ले के निर्माण का कार्य चल रहा है। सटरिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। छठ बाद उसकी ढ़लाई होनी थी। इसी को लेकर घर के कई सदस्य बाहर से घर आए थे। छत ढलाई कराने के लिए पैसे साथ लेकर आए थे। जो घर में ही रखा हुआ था। चोर सटरिंग के लिए लगे बास बल्ले के सहारे छत पर चढ गए एवं सीढ़ी से घर में प्रवेश कर घर रखे पेटी बक्सा निकाल लिए और घर के कुछ दूरी पर मौजूद एक खेत में लेजाकर उसे तोड़ दिया एवं उसमें मौजूद तीन लाख नगदी एवं गहने की चोरी कर ली।
गृहस्वामी लक्ष्मी राय चार बजे सुबह में जगे तो देखा घर के पिछे का दरवाजा खुला हुआ है। शक होने पर अन्य सदस्यो को जगाया जिसके बाद सभी के होश उड़ गए। गृहस्वामी द्वारा घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया गया। समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नही पहुची थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
सर्पदंश से किशोरी की मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
साारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिंडी टोला निवासी शुभनारायण तिवारी की 17 वर्षीया पुत्री रेशमी कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गयी .बताया जाता है कि बुधवार की रात उसे विषैले सांप ने डंस लिया था .परिजन उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया . पुलिस ने शव को कब्जे में कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .
यह भी पढ़े
चाकू लगने से युवक की मौत के बाद, बवाल
रघुनाथपुर में महिलाओं ने भाईयाें के लंबी उम्र के लिए गोबर से बने गोधन को कूटा
रघुनाथपुर में कायस्थ समाज के लोगो ने भगवान चित्रगुप्त के साथ कलम – बही की किया पूजा
धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?
ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग