पानापुर की खबरें ः युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव के एक युवक से साइबर अपराधियों ने बीस हजार रुपये ठग लिए .युवक को अपने ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब साइबर अपराधियों ने पैसे रिफंड करने के लिए दुबारा पांच हजार रुपये की मांग की.
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक सोनू कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है .पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि मैं पेटीएम बीसी एजेंट हूं .
शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे साइबर अपराधी ने मुझसे ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने के नाम पर दो बार मे पेटीएम वॉलेट से 19999 रुपये की ठगी कर ली .इस बीच पैसे रिफंड करने के लिए मुझसे पुनः 4999 रुपये की मांग कर रहा है .
नाबालिग से छेड़खानी की शिकायत ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शौच को गयी एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में राकेश कुमार और विकास कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
यह भी पढ़े
असुर अधिक समय तक राज किया है,कैसे?
ज्ञान और प्रज्ञा के संवर्धन का देश है भारत–आरिफ मोहम्मद खान.
पोखरे में तीन बच्चों की डूबने से हुई हृदयविदारक मौत से गांव हुआ गमगीन