पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी रामावतार भगत के 40 वर्षीय पुत्र भोला भगत की शनिवार की सुबह बंगाल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी .
पेशे से ट्रक चालक भोला भगत सपरिवार जमशेदपुर में रहते थे . परिजनों के अनुसार वे ट्रक लेकर टाटा से कोलकाता गये थे .वापसी के क्रम में शनिवार की अहले सुबह हवेली खड़गपुर में उनके ट्रक की एक कंटेनर से टक्कर हो गयी जिसमे उनकी मौत हो गयी .
रविवार को मृत भोला भगत का शव जैसे ही उनके पैतृक गांव मोरिया पहुँचा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी . परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था .
देशी शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शनिवार की शाम मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद , एलटीएफ एवं पानापुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया .इस छापेमारी में पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली .पुलिस ने दो अलग अलग गांवो से एक सौ दो लीटर स्पिरिट जब्त किया वही एक महिला सहित दो धंधेबाजों को धर दबोचा .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सतजोड़ा गांव में छापेमारी कर 42 लीटर स्पिरिट के साथ महिला धंधेबाज दुखन देवी को जबकि सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर 60 लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज प्रकाश राम को गिरफ्तार किया गया .उन्होंने बताया कि रविवार को गिरफ्तार दोनो धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया .
बिजली बिल सुधार के नाम पर हजारों की ठगी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
विद्युत विपत्र की गड़बड़ी ठीक कराने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों से पैसे वसूल कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा स्थानीय थाने एवं संबंधित अधिकारियों के पास लगातार शिकायतें की जा रही है .
इस मामले को लेकर रविवार को उभवां सरौजा गांव निवासी कन्हैया सिंह ने पानापुर थाने आवेदन देकर बसहियां गांव निवासी ब्रजेश कुमार पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है . थाने को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा विद्युत फ्रेंचाइजी के संरक्षण में मीटर लगाया जा रहा था .
गत वर्ष फरवरी महीने में विद्युत विपत्र में सुधार के नाम पर बीस हजार रुपये लिया गया था . एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद बिल में कोई सुधार नही हुआ .वही पैसा मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा आनाकानी की जा रही है .
इससे पहले करचोलिया गांव निवासी विनोद कुमार द्वारा भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय अभियंता को आवेदन देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है .बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा विद्युत विपत्र में सुधार के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी की गयी है . प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
यह भी पढ़े
विवाहिता के माता-पिता व भाई को बंधक बनाकर ससुराल पक्ष ने पीटा.
पटना के राजीव नगर में क्यों तोड़े जा रहे 70 घर,क्या है पूरा विवाद?
बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में 160 बच्चों को हुआ टीकाकरण
ई-टेलीकंस्लटेंसी में जून महीने में बनमनखी स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ संध्या श्री को मिला पहला स्थान