पानापुर थाना परिसर में मचा अफरातफरी, अभियुक्त को पकडने के लिए पुलिस के जवान लगाई दौड़
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गइ जब थाना परिसर से एक युवक अचानक भागने लगा जिसके पिछे कई पुलिस कर्मी भी दौरने लगे।कुछ देर बाद युवक पुलिस के पकड़ में आ गया जिसे पुलिस वाले पिटते व सड़क पर घसिटते हुए थाने ले गए।युवक की पिटाई व घसिटने का दृष्य देख सभी लोग आश्चर्यचकित और पुलिस की इस अमानवीय रवैया को देख दातो तले उंगली दबा रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर पुलिस द्वारा शराब कांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के तरफ से एक युवक थाने आया हुआ था।जिसे पुलिस हिरासत में ले ली उसी के बाद वह अचानक भागने लगा उसके पिछे कई पुलिस कर्मी दौड़े और कुछ दूरी तक खदेर कर उसे पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई कर सड़क पर घसीटते हुए थाने लाई।इस मामले में थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से इंकार किए।वही इस संबंध में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शराब कांड के नामजद अभियुक्त व पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां गांव निवासी गुड्ड सिंह को गिरफ्तार किया गया था।उसके साथ एक युवक आया था।वह भी अभियुक्त था जब पुलिस उसे थाने में गिरफ्तार करने लगी तभी वह चकमा देकर भगने लगा था।जिसे पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़े
पूर्व आईपीएस का सनसनीखेज आरोप, सीएम आवास में छिपा है शराब तस्कर हंस लाल!
घर में घुसकर दिनदहाड़े प्रखंड प्रमुख के पति को गोलियों से भूना
PM मोदी ने मुजीबुर रहमान को दिया गांधी शांति सम्मान
IPL 2021 और ऑनलाइन सट्टेबाजी में वृद्धि
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय की हार्ट अटैक से हुई मौत
गोपालगंज की खबरें : कोट नरहवा गांव में युवती की हत्या कर शव फेंक दिया