सारण में विवाद सुलझाने गए पंच की पीट-पीटकर हत्या
श्रीनारद मीडिया, अखिलेश्वर तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के उमरपुर गांव में दो लोगों के बीच रूपयों के विवाद को सुलह कराने के लिए पहुंचे एक पंच को कर्जदार ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।मृतक देवनाथ राय(60)भेल्दी थाने के पैगा मित्रसेन गांव का बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के उमरपुर गांव के जयचंद्र साह सालों पहले भेल्दी थाने के सिरिसिया गांव के एक ब्यक्ति से कर्ज के रूप में रूपए लिया था। कर्ज के रूपए नहीं चुकाने व बार-बार परेशान करने से तंग आकर कर्ज देने वाले ब्यक्ति ने मवेशी खोलकर अपने घर लेकर चला गया।
पंच देवनाथ राय ग्राटर बनकर भैंस तो दिलवा दिए मगर सालों बितने के बाद भी कर्ज के रूपए चुकता नहीं किया।
इस मामले को लेकर कई बार पंचों द्वारा पंचायती भी कई गई।बुधवार को कर्ज देने वाले ब्यक्ति ने पंच देवनाथ राय के साथ रूपए के पहुंचा। पंच देवनाथ राय की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारा जयचंद्र साह व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।
शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।इस घटना के बाद गांव में तनाव ब्याप्त हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया।पैगा मित्रसेन गांव के देवनाथ राय की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख़-पुकार मच गई।
यह भी पढ़े
नार्थ लखीमपुर में सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
शिक्षिका के श्राद्धकर्म में पहुंचकर शिक्षक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर ने पंजाब को 6 रनों से हराया, किया सेमीफाइनल में प्रवेश
जिला से आई टीम ने मशरक में नल जल योजना की किया जांच
श्रीनिवास रामानुजन् को क्यों ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ और ‘संख्याओं का जादूगर’ कहा जाता है?