सारण जिला में पछया का कहर – जलालपुर के भटकेशरी में आग से पांच विगहा गेहूं जलकर हुआ राख
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के चाईपाली एवं भटकेशरी मे आग लगने से लगभग पांच विगहा गेहूं जल कर राख हो गया। सूत्रों के मुताबिक चाईपाली के एक किसान जबकि भटकेशरी के तेरह किसानों का फ़सल जला है। बताते चले कि तेज पछुवा हवा मे चवर मे अचानक लगी आग को देख किसान अपने अपने खेत के तरफ दौड़ पड़े। आग इतने तेज थे की किसी की हिम्मत नहीं होती की कैसे उसे रोका जाय।
तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू गया। तब तक लगभग 5 विगहा गेहूं जलकर खाक हो गया। जिन किसानों का फ़सल जला है उनमे मुख्य रूप से सूरज कुमार का 14 कठ्ठा,ज्ञानती देवी का 20 कठ्ठा,राजमती देवी का 12 कठ्ठा,अनिल कुमार का 15 कठ्ठा,उर्मिला देवी का 4 कठ्ठा,राजेंद्र राम का 10 कठ्ठा,मीणा देवी का 10 कठ्ठा,प्रभावती देवी का 9 कठ्ठा,राजकुमारी का 5 कठ्ठा,महेश राम का 10 कठ्ठा,संध्या देवी का 10 कठ्ठा,मुन्नी देवी का 10 कठ्ठा,पार्वती देवी
का 8 कठ्ठा एवं हेवनती देवी का 8 कठ्ठा आदि। समाचार लिखे जाने तक किसी अधिकारी द्वारा जांच नही की गई है । भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्रीराम राय ने अंचल अधिकारी को इस घटना की सूचना दी गई जिस पर सीओ इक़बाल अंसारी ने जांच कराने एवं किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।
घटना स्थल पर विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद प्रसाद उर्फ़ मकई राम,भटकेशरी के सरपंच शत्रुधन प्रसाद,मुखिया पति प्रभात कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों लोगो ने किसानों को मुआवजा दिलाने की बाते कही है।
यह भी पढ़े
Ravindra Jadeja become 6th bowler to Pick third time three wicket haul against mumbai indians
सिधवलिया की खबरें ः थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन
मशरक की खबरें ः कवलपुरा यादव टोला में लगी भीषण आग,30 घर जले
मशरक की खबरें ः कवलपुरा यादव टोला में लगी भीषण आग,30 घर जले