बिहार में टल सकता है पंचायत चुनाव, सरकार भी इसके लिए तैयार!
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का टलना लगभग तय हो गया है. इस चुनाव में एम-3 मॉडल के ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर पटना हाई कोर्ट में बीते मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बहुप्रतीक्षित मामले में अब बुधवार को मोहित कुमार शाह की बेंच में सुनवाई होगी. हालांकि, फैसले को लेकर संशय बरकरार है. इतना ही नहीं भारत निर्वाचन आयोग और बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम खरीद को लेकर हाई कोर्ट की चेतावनी के बावजूद बैठक अब तक नहीं हुई. अब माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार को ही हस्तक्षेप कर अन्य विकल्प तलाशने होंगे।
माना जा रहा है कि यदि कोर्ट का फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के पक्ष में आ भी जाता है तो भी समय पर चुनाव करा पाना अब संभव नहीं होगा. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार भी लगभग इस स्थिति के लिए तैयार है. पंचायती राज विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने की स्थिति में पंचायतों का कामकाज बाधित न हो. बता दें कि आयोग ने ईवीएम सप्लाई के लिए जिस कंपनी का मॉडल तय किया है, उसे बनाने के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए. राज्य में एक साथ 6 श्रेणी के ढाई लाख पदों पर चुनाव कराने हैं. उसके अनुरूप ईवीएम को एसेंबल करने में समय की जरूरत होती है. इस हिसाब से मई का पहला सप्ताह पार कर जाएगा. इसके बाद प्रक्रिया में 2 महीने और लगते हैं. ऐसे में 15 जून तक चुनाव संपन्न कराना आयोग के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी