पंचायत चुनाव : सीवान जिले में 8 हजार 780 पदों के लिए होगा चुनाव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना व आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
बताया कि मतदान को लेकर दूसरे राज्य से मंगाए गए लगभग 13 हजार ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिग कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के सभी 19 प्रखंडों के 283 पंचायतों में कुल 8780 पदों के लिए चुनाव होना है। इसमें 283 मुखिया, 283 ग्राम कचहरी सरपंच, 3889 ग्राम पंचायत सदस्य, 3889 ग्राम पंचायत पंच, 41 जिला परिषद सदस्य तथा 395 पंचायत समिति सदस्य के पद शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी 19 प्रखंडों में कुल 3889 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 3804 मूल मतदान केंद्र, 104 सहायक मतदान केंद्र तथा 85 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं। डीएम ने बताया कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कुल 22 कोषांगों का गठन भी किया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि जिले में 10 चरण में चुनाव होना है। इसको लेकर तिथियों का निर्धारण करने के साथ-साथ सभी कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिए गए हैं। निर्वाचन के प्रत्येक चरण के लिए सभी सूचनाएं प्रपत्र 5 में निर्गत की जाएंगी। सूचनाओं के साथ प्रपत्र 5 की एक प्रति संबंधित जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के कार्यालय में प्रकाशित भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन करने तथा नाम निर्देशन की संविक्षा के लिए एवं नाम वापसी के लिए 11 बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम बजे तक होगा। जबकि मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
डीएम ने बताया कि इस बार ग्राम पंचायत के चार पद मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम तथा ग्राम कचहरी के दो पद पंच व सरपंच के लिए बैलेट मतपत्र से मतदान होना है। बताया कि सभी पदों के लिए जिला अंतर्गत जिलास्तर पर चार स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट, सीटीई भवन, वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज तथा डीएवी कालेज शामिल हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सहायक जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुमारी मनीषा सहित जिला पंचायती राज विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष
बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन
बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.
अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.