पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल
खबर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 11 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। इस ऐलान के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य के निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि 8072 पंचायतों के 2,55,022 पदों के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को और 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा।
सीवान जिले में प्रथम चरण में मतदान नहीं होंगे। इस जिले में दूसरे चरण में सीवान सदर प्रखंड में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी वहीं ग्यारहवें चरण यानी अंतिम चरण में जीरादेई और दरौली में चुनाव होंगे। आइये नीचे जाने किस चरण में किस प्रखंड का होगा चुनाव :-
दूसरे चरण का चुनाव (29 सितंबर) : सीवान सदर
सूचना का प्रकाशन 6 सितम्बर
नामांकन की तिथि 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक
नामांकन पत्रों की जांच 16 सितम्बर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 सितम्बर
मतदान की तिथि 29 सितम्बर
मतगणना 1 अक्टुवर और 2 अक्टुवर
तीसरे चरण का चुनाव, 8 अक्टूबर : हुसैनगंज व हसनपुरा
सूचना का प्रकाशन 15 सितम्बर
नामांकन की तिथि 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक
नामांकन पत्रों की जांच 25 सितम्बर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 सितम्बर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 27 सितम्बर
मतदान की तिथि 8 अक्टुवर
मतगणना 10 अक्टुवर और 11 अक्टुवर
चौथे चरण का मतदान, 20 अक्टूबर: गुठनी, मैरवा, नवतन
सूचना का प्रकाशन की तिथि 24 सितम्बर
नामांकन की तिथि 25 सितम्बर से 1 अक्टुवर
नामांकन जांच की तिथि 4 अक्टुवर
नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 अक्टुवर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 6 अक्टुवर
मतदान की तिथि 20 अक्टुवर
मतगणना 22 अक्टुवर और 23 अक्टुवर
पांचवें चरण का मतदान, 24 अक्टूबर: पंचरूखी व आंदर
सूचना का प्रकाशन 29 सितम्बर
नामांकन की तिथि 30 सितम्बर से 6 अक्टुवर तक
नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टुवर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 अक्टुवर तक
चुनाव चिन्ह आवंटन 11 अक्टुवर
मतदान की तिथि 24 अक्टुवर
मतगणना 26 अक्टुवर और 27 अक्टुवर
छठा चरण का मतदान 3 नवंबर : बड़हरिया
सूचना का प्रकाशन 4 अक्टुवर
नामांकन की तिथि 5 अक्टुवर से 11 अक्टुवर तक
नामांकन पत्रों की जांच 16 अक्टुवर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 अक्टुवर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 अक्टु्वर
मतदान की तिथि 3 नवम्बर
मतगणना 13 नवम्बर और 14 नवम्बर
सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर : गोरियाकोठी, बसंतपुर
सूचना का प्रकाशन 18 अक्टुवर
नामांकन की तिथि 19 अक्टुवर से 25 अक्टुवर तक
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टुवर तक
नाम वापसी की तिथि 30 अक्टुवर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 30 अक्टुवर
मतदान की तिथि 15 नवम्बर
मतगणना 17 नवम्बर और 18 नवम्बर
आठवें चरण का मतदान, 24 नवंबर : रघुनाथपुर, सिसवन
सूचना का प्रकाशन 20 अक्टुवर
नामांकन की तिथि 21 अक्टुवर से 27 अक्टुवर तक
नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टुवर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 1 नवम्बर तक
चुनाव चिन्ह आवंटन 1 नवम्बर
मतदान की तिथि 24 नवम्बर
मतगणना 26 नवम्बर और 27 नवम्बर
नौवें चरण का मतदान 29 नवंबर : भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज
सूचना का प्रकाशन 22 अक्टुवर
नामांकन की तिथि 23 अक्टुवर से 29 अक्टुवर तक
नामांकन पत्रों की जांच 1 नवम्बर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 3 नवम्बर तक
चुनाव चिन्ह आवंटन 3 नवम्बर
मतदान की तिथि 29 नवम्बर
मतगणना 1 दिसम्बर और 2 दिसम्बर
दसवें चरण का चुनाव, 8 दिसंबर : महराजगंज, दरौंदा
सूचना का प्रकाशन 25 अक्टुवर
नामांकन की तिथि 26 अक्टुवर से 1 नवम्बर तक
नामांकन पत्रों की जांच 5 नवम्बर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 नवम्बर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 8 नवम्बर
मतदान की तिथि 8 दिसम्बर
मतगणना 10 दिसम्बर और 11 दिसम्बर
ग्यारहवें चरण का चुनाव, 12 दिसंबर (आखिरी चरण) : जीरादेई, दरौली
सूचना का प्रकाशन 17 नवम्बर
नामांकन की तिथि 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक
नामांकन पत्रों की जांच 27 नवम्बर तक
नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 नवम्बर तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 29 नवम्बर
मतदान की तिथि 12 दिसम्बर
मतगणना 14 दिसम्बर और 15 दिसम्बर
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर के राजद विधायक ने सिधवलिया थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी के ऊपर लगाये गंभीर आरोप
दबंगों ने अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यंको का रास्ता रोका
नाला की सफाई कर सफाईकर्मियों ने सड़क एवं दुकानों के सामने रख दिया कचड़ा, सभी परेशान
पत्नी ने जीजा के साथ बना रखा था अवैध संबंध, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
13 साल के भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी
कहीं मुखिया जी के लिए समस्या न बन जाय बिठुना पंचायत में जल जमाव की समस्या