हसनपुरा के 12 पंचायतो के 171 बूथों पर होगा पंचायत चुनाव

हसनपुरा के 12 पंचायतो के 171 बूथों पर होगा पंचायत चुनाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

पंचायत निर्वाचन 2021 को ले अधिसूचना जारी होने से पहले ही स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। हसनपुरा में लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 2021 का पंचायत चुनाव 2016 से कुछ अलग होगा। पिछली बार 2016 मे हसनपुरा में 14 पंचायतो में मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य, पंच व जिला परिसद का चुनाव हुआ था।

परंतु इस बार हसनपुरा व अरण्डा पंचायत के पूर्ण भाग तथा उसरी-बुजुर्ग का आंशिक भाग समेत कुल 36 वार्ड को हसनपुरा नगर पंचायत में सम्मिलित करने के चलते 2021 के चुनाव में 12 पंचायतो के 171 बूथों पर ही पंचायत चुनाव होंगे।

इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायतो यथा रजनपुरा, शेखपुरा, गायघाट, उसरी-खुर्द, पियाऊर, तेलकथू, सहुली, फलपुरा, पकड़ी, मन्द्रापाली, लहेजी व हरपुर-कोटवा के 160 मूल, 09 सहायक व 02 चलंत समेत कुल 171 बूथों पर मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच व जिला परिषद के दो (क्षेत्र संख्या 13 व 14) का चुनाव होने है। जिसमे प्रखंड के 49 हजार 338 पुरुष, 46 हजार 953 महिला व 04 अन्य समेत कुल 96 हजार 295 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसबार मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी व जिला परिषद का चुनाव ईवीएम से जबकि सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।

यह भी पढ़े

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ  ने  प्रधानाध्यापक नियुक्ति  प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया

बरसात के पानी से जिरात गांव में आई बाढ़, लोग फोम के नाव के सहारे घर से निकलने को है मजबूर

पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे

Leave a Reply

error: Content is protected !!