पंचायत चुनाव के बाद बदल गया पंचायत सरकार का पता
20 में 16 नया मुखिया अब अपना परिचय से पंचायत की पहचान देने में जुटे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव में जिस तरह से चुनाव परिणाम आया उससे पंचायत में बनने वाली सरकार का पता नए निजाम के नाम से जाना जाने लगा है । बदलाव की बयार इस तरह चली की बड़ी मुश्किल से 20 पंचायतों में मात्र चार ही पुराना मुखिया अपनी बादशाहत बरकरार रखे सके ।शेष सोलह पंचायतों में नया चेहरा मुखिया पद पर जीत कर आया है ।
नए मुखिया होने के साथ साथ पंचायत का नया ठिकाना भी नया होने लगा है क्योंकि सर्वाधिक पंचायतों में पंचायत सरकार का दफ्तर मुखिया जी का आवास या दलान ही होता है । पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन का उपयोग किसी कार्यक्रम के समय किया जाता रहा है ।
प्रखंड के बनसोही , गोपालपुर , भीखम पुर तथा उतरी साघर सुल्तानपुर में पुराना मुखिया एक बार फिर से जीत कर आए है । शेष सोलह में नया चेहरे मुखिया बना है । जीते मुखिया के दरवाजे पर नए नए कुर्सी , टेबल सुबह में ही लग जाता है । जहां पंचायत के लोग पहुंच पंचायत के विकास की योजना बनाने तथा जीते मुखिया की प्रशंसा करते देखे जा रहे है ।
यह भी पढ़े
निसार मेहंदी ग्राम प्रधान संगठन के जिला संयोजक मनोनीत
निसार मेहंदी ग्राम प्रधान संगठन के जिला संयोजक मनोनीत