पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को पंचायतीराज व्यवस्था की अवधारणा और आवश्यकता से रुबरु कराया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, उपप्रमुख रामकली देवी, बीपीएम सह प्रशिक्षक रुपेशचंद्र तिवारी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि सत्ता के विकेंद्रीकरण की मंशा से पंचायतीराज संस्था गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके गठन के साथ ही महात्मा गांधी के सपनों का ग्राम स्वराज की परिकल्पना जमीन पर उतरकर साकार रुप ले पाया है।
वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तहत बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की सीमा से अवगत कराया।उन्होंने पंचायतीराज के उद्भव और विकास की चर्चा करते हुए 73वें संविधान संशोधन अधिनियम और विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने स्थानीय शासन, त्रिस्तरीय मॉडल में सीटों का आरक्षण, पंचायतों की संरचना आदि की गहन जानकारी दी। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सतर्कता और नियम से काम करें तो महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज मूर्त रुप ले सकेगा। सामाजिक एकता और सकारात्मक सोच से विकास में तेजी आयेगी।
जिसके फलस्वरूप गांव के आम लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। वहीं प्रशिक्षक बीपीएम रूपेशचंद्र तिवारी ने कहा कि गांव के संचालन में बीडीसी सदस्यों की अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ ही उतरदायित्वों की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, जयराम कुमार , मकसूद आलम,राजेंद्र यादव, मधुप मिश्र, वकील अहमद,अर्जुन यादव सहित सभी 39 बीडीसी सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया घायल
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना
दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।
पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
पूर्व प्राचार्य स्व पंडित भरत मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई