नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी में एक तरफ गणतंत्र दिवस के उत्साह को लेकर लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दे दिया. इस गोलीबारी में पंचायत समिति सदस्य समेत एक अन्य युवक घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जयनगर अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां उनकी गंभीर हालत को देख कर लोगों ने मधुबनी के निजी नर्सिंग होम में दोनों को भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ गांव निवासी डोडवार पंचायत समिति सदस्य सत्तो यादव एवं खजौली थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुई है.जख्मी पप्पू यादव ने बताया बाइक से वो सत्तो यादव के साथ जयनगर से अपने घर जा रहे थे.
दुल्लीपट्टी गांव के कस्तूरबा विद्यालय के समीप एनएच 527 बी के पास पीछा कर रहे दो बाइक पर हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने करीब एक दर्जन से अधिक फायर किया. जिससे सत्तो यादव के गाल, पीठ एवं पांव में तीन गोली लगी है. पप्पू कुमार के दायें हाथ में गोली लगी. चिकित्सक के मुताबिक एक युवक की हालत गंभीर है तीन गोली लगी है.
हालांकि गोली निकालने और समुचित इलाज किया जा रहा है.गोलीबारी की घटना को लेकर एसडीपीओ विप्लव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहरहाल शाम के समय हुई वारदात से इलाके में दहशत है.
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था