पंचायत सचिवों ने किया बड़गांव एवं बभनौली के कई विद्यालयों का निरीक्षण

पंचायत सचिवों ने किया बड़गांव एवं बभनौली के कई विद्यालयों का निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सिवान जिले से मैरवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत तथा बभनौली पंचायत के कई विद्यालयों का निरीक्षण क्रमशः सेमरा पंचायत सचिव तथा कबीरपुर के पंचायत सचिव द्वारा किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेमरा के पंचायत सचिव रवि कुमार ने करजनिया प्राथमिक विद्यालय करजनिया समेत बड़गांव के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।

वही कबीरपुर के पंचायत सचिव रतन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय नवादा, प्राथमिक विद्यालय चुपचुपवा तथा प्राथमिक विद्यालय हरिनाथ फुर का निरीक्षण गुरुवार को किया। मौके पर पहुंचकर बभनौली पंचायत सचिव ने प्राथमिक विद्यालय नवादा एवं चुप-चुपवा में उपस्थित छात्र छात्राओं की संख्या, विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ,विद्यालय में साफ-सफाई विद्यालय में भोजन बनने की स्थिति देखी तथा प्राथमिक विद्यालय चुप-चुप हवाओं में रसोई घर की स्थिति समेत समस्त रसोइयों से बातचीत कर निरीक्षण पंजी में अपना मंतव्य दर्ज किया,।

प्राथमिक विद्यालय चुपचुपवा मे प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह वरीय शिक्षक प्रवीण मिश्रा एक दयानंद प्रसाद एवं पुष्पा कुमारी मौजूद रहे तथा एक अन्य शिक्षिका प्रशिक्षण लेने डायट में गई थी उन्होंने छात्रों की पर्याप्त संख्या से संतुष्टि जताई। विद्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कबीरपुर के पंचायत सचिव रतन कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में कमरों की आवश्यकता है। कहा कि मात्र ही कमरा है तथा बरामदा है ।जिसमें डेढ़ सौ बच्चे पढ़ते हैं।

दूसरा कमरा जो जर्जर स्थिति में है ।उसमें पानी लग जाता है। थोड़ी सी बारिश में मिट्टी और पानी जम जाता है। किसी तरह साथ सफाई कर यहां बच्चों को बैठाया जा रहा है। छात्रों की स्थिति पर्याप्त रही। उन्होंने कमरे के धीमान की बात कही वही विद्यालय की व्यवस्था देकर खुश हुए।शौचालय साथ सुथरा दिखा। एक और शौचालय बनाने की बात कही। बाद में वह प्राथमिक विद्यालय हरिनाथ फुर पहुंचे। जहां बारी-बारी से साफ सफाई समय विद्यालय की उपस्थिति आधी का निरीक्षण किया गया। वह उपस्थित शिक्षकों का मौके पर हस्ताक्षर कराया गया।.

यह भी पढ़े

कर्नाटक में खेत से 60 बोरियां टमाटर की चोरी

भगवानपुर हाट की खबरें :  बस चालक के आवेदन पर तीन के खिलाफ मारपीट करने तथा रुपया छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज

शिक्षित देश वे हैं जो शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं,कैसे?

महिला को बचाने के चक्कर में बाइक चालक  हुआ घायल 

  दो पक्षों के बीच  हुई चाकूबाजी में युवक घायल 

अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी का बाइक लूटा

यूपी की खबरें –  सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस की नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र किया वितरित

Leave a Reply

error: Content is protected !!