पंचायत सचिव ने एक आधारकार्ड पर छः मास्क किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत स्थित देवरिया गांव में सैकड़ों परिवारों के बीच आधारकार्ड के आधार पर मास्क का वितरण पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जा रहा है।बताते चलें कि यह मास्क हर पंचायत के विभिन्न गांवों में हर परिवार के बीच वितरण किया जाना है।परंतु इस सरकारी आदेश का अनुपालन कुछ ही पंचायतो में अभी शुरू किया गया है। देवरिया पंचायत के सचिव कामेश्वर सिंह एवं विकास मित्र रविंद्र राम ने बताया कि एक आधारकार्ड पर छः मास्क दिया जा रहा है। इस नेक कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि इस वितरण कार्य को सम्पन्न हो जाने से गांव के लोग भी अब मास्क पहन कर अपने खेत खलिहान या अन्य आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलेंगे। उक्त वितरण कार्य में वार्ड सदस्य प्रेमचंद साह के अलावा कई अन्य थे।
यह भी पढ़े
लापरवाह दिख रहे है लोग,प्रशासनिक आदेशों को नही मान रहे
बिहार में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात के आसार, ओले भी गिरेंगे; इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
शहाबुद्दीन की मौत के बाद दो बड़े मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा राजद का साथ
लॉकडाउन : आमजन की लापरवाही कही पड़ ना जाये भारी