पंचायत शिक्षक को नियोजन इकाई ने किया सेवा मुक्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय कोइरगांवा टोले मिश्रवलिया के पंचायत शिक्षक प्रवीन कुमार को नियोजन इकाई के सचिव सह पंचायत सचिव चंदन कुमार ने सेवा से मुक्त करने का पत्र जारी किया है । पंचायत सचिव चंदन कुमार ने बताया कि राज्य अपीलीय प्राधिकार शिक्षा विभाग बिहार के वाद संख्या अपील 134/ 2021 जय प्रकाश तिवारी बनाम
बिहार सरकार एवं अन्य , प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर हाट के ज्ञापांक 130 दिनांक
17 . 1 . 2023 एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पत्र के आलोक में 23 जनवरी 2023 को नियोजन इकाई की बैठक आयोजित कर नियोजन मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया । उन्होंने बताया कि उक्त न्यायदेश के आलोक में पंचायत शिक्षक प्रवीन कुमार का नियोजन नियोजन तिथि से सेवा मुक्त करने का निर्णय लिया गया । जिसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान , बी डी ओ भगवानपुर , बी ई ओ भगवानपुर ,
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भगवानपुर , मुखिया शंकरपुर पंचायत , शिकायतकर्ता सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी जय प्रकाश तिवारी एवं सेवा मुक्त किए गए शिक्षक प्रवीन कुमार तथा विद्यालय पी प्रधानाध्यापक को प्रेषित कर दी गई है । पंचायत सचिव ने बताया कि सेवा मुक्त किए गए शिक्षक प्रवीन कुमार 2016 से नियोजित थे ।
यह भी पढ़े
फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन
ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंपा
हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत
छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा
मेंहदार महोत्सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्थल का किया निरीक्षण
रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत