कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर पंचदेवरी पीएचसी पूरी तरह से तैयार
श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी गोपालगंज (बिहार) तीसरी लहर आने के पूर्वानुमानों के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। सोमवार को बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने सभी कर्मियों को मास्क पहने की हिदायत दी। प्रभारी डॉ उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जगह के अभाव में मात्र दस 10 बेड का अस्पताल में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पांच बेड को पूरी तरह से कोविड मरीजों के लिए तैयार किया गया है। पहले और दूसरे लहर में पंचदेवरी अस्पताल के द्वारा सिर्फ एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही थी। लेकिन तीसरे फेज की संभावना को देखते हुए 15 जुलाई से ही युद्ध स्तर पर एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल आए हुए सभी मरीजों का दोनों जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट और सेकंड वेब से बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐसे में तीसरे वेब के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। जो भी कमी थी उसको जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि कोरोना को रोकने का सबसे बड़ा अस्त्र कोविड का टीका और जांच है। ऐसे में टीकाकरण व जांच में तेजी लाई जा रही है। साथ ही लोगों को अब भी सावधनियां बरतने को कहा जा रहा है। इस मौके पर अभिनीत श्रीवास्तव, डॉ संजय गुप्ता, डॉ राजीव ओझा आदि थे।