बड़हरिया के ज्ञानीमोड़ में एक ही रात दर्जनभर दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में दहशत

बड़हरिया के ज्ञानीमोड़ में एक ही रात दर्जनभर दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में दहशत
* सभी दुकानों का तोड़ा ताला, अधिकतर दुकानों से उड़ाये नगद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ कुशवाहा मार्केट,कंहैया मार्केट सहित अन्य मार्केट की दर्जनों दुकानों का ताला काटकर में एक ही रात में चोरों ने नगद सहित लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। सोमवार की रात में दर्जनों दुकान की ताला काटकर और तोड़कर हुई चोरी होने से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। बता दें कि चोरों ने सोमवार की रात विशाल फैशन हब कपड़े की दुकान का ताला काटकर दुकान से जींस पैंट, जैकेट, लेडीज कुर्ती और 16400 रुपये नगद चुरा लिया कुल मिला के 40 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है।

 

वहीं सद्भावना ट्रेडर्स खाद बीज भंडार की दुकान और राशन दुकान से काजू- किसमिस सहित 10 हजार रुपये की चोरी की गई है। तीसरी दुकान राजेश कुमार गुप्ता से 10 हजार रुपये नगद की चोरी की गई।

चौथी दुकान बर्नवाल सिंगार महल से एक हजार रुपये, पांचवी इलेक्ट्रॉनिक दुकान 10 हजार रुये की बैटरी की चोरी की गयी। वहीं छठी दुकान अली अहमद की पान दुकान से दो हजार रुपये नगद की चोरी की गयी।

सातवां दुकान जयराम साह जनरल स्टोर से एक हजार रुपये की चोरी ,आठवीं दुकान अनिल सिंह किताब दुकान से एक हजार की चोरी, नौवीं दुकान खैनी दुकान से 500 की चोरी, दशवीं दुकान हुसैन अहमद से 500 की चोरी, बिट्टू घड़ी स्टोर से 500 रुपये और 11वीं दुकान दिनेश चौधरी बिरयानी दुकान से पांच हजार रुपये नगद चोरी कर ली गई है।

इसके दो दिनों पूर्व ज्ञानी मोड़ से ही फर्नीचर दुकान से लगभग लाखों रुपये के पलंग चोरी की गई थी। उसके दो दिन पूर्व शंकर महतो के दो बकरे और सुरेश राम के नौ बकरों की ज्ञानी मोड़ के बगल में नरहरपुर गांव से चोरी की गई थी। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से ऊपर बतायी जाती है।इसके पूर्व चोरों ने स्कॉर्पियो से चोरी की थी।

बता दें कि बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग के माधोपुर बाजार से भी दो दुकान में चोरी की गई है। रोहरा खुर्द में भी दो माह पूर्व लगभग तीन लाख रुपये से उपर की चोरी की थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं थाना क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र दहशत कायम है।

दुकानदारों का कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिस की हनक खत्म हो चुकी है और चोरों का मनोबल काफी बढ़ चुका है। बाजारवासियों का कहना है कि बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ क्षेत्र दहशत के माहौल में है और यहां की पुलिस नींद से सोई हुई है। चोरी की इतनी घटनाओं के बाद भी बड़हरिया की पुलिस की नींद नहीं खुल रही है।

लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पुलिस के तंत्र की विफलता का परिचायक है। लोगों ने बताया कि अफसोसनाक बात यह है कि इतनी चोरी होने के बाद आज तक कोई एक चोर नहीं पकड़ा गया।

सभी दुकानदार चोरी की इस बड़ी घटना से भयभीत हैं। दुकानदारों को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की चोरी की घटना यदि किसी नहीं थमती है, तो सभी दुकानदार मिलकर थाने का घेराव करेंगे और वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए लगातर हो रहे चोरी की उचित जांच कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग करेंगे।

यह भी पढ़े

गोपालगंज सांसद ने लोकसभा में  सिधवलिया सहित अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का किया मांग

सिधवलिया  की खबरें :  25 दिसम्बर से होगा इथेनॉल का उत्पादन, की गई पुजा अर्चना  

तेजस्‍वी यादव की शादी दिल्‍ली में होगी,क्‍लीयर हो गया नाम.

हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौत-वायुसेना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!