गंडक नदी के कटाव से तटीय क्षेत्र के लोगो मे दहशत
छठ घाट सहित दर्जनों एकड़ की फसलें और दर्जनों पेड़ नदी के आगोश में
श्रीनारद मीडिया अमृता मिश्रा, पानापुर ,सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद प्रखंड के बसहिया गांव में हो रहा कटाव अब तेज होते जा रहा है।गंडक नदी के धारा की दिशा बार बार बदलने से स्थिति और विकराल होते जा रही है। गत सप्ताह से जारी कटाव के कारण दर्जनों पेड़ एवं किसानों के फसलें लगी जमीन नदी में विलीन होते जा रही हैं।वही जलसंसाधन विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य नही कराये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीण प्रमोद सिंह , संतोष साह ,दिनेश सिंह , रवींद्र प्रसाद ,उमेश सिंह आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में सोनवर्षा पंचमंदिर से बसहिया ढाला तक कटावरोधी कार्य कराया गया था जिस कारण कटाव कुछ हद तक रुक गया था।कटावरोधी कार्य के बाद गंडक नदी द्वारा धारा की दिशा बदलने से अब बसहिया ढाला से एक किलोमीटर दक्षिण के दायरे में कटाव शुरू हो गया है जिससे सारण तटबंध के किनारे बसे लोगो मे दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का कहना था कि विभाग द्वारा अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू नही कराया जाता है तो सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में विलीन हो जायेगी एवं सारण तटबंध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा।इस बीच कटाव की जानकारी मिलते ही जिलापार्षद
प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह बसहिया पहुँचे एवं कटावस्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार एवं बीडीओ राकेश रौशन से बात कर अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू कराये जाने की मांग की।हालांकि जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द कटावरोधी कार्य शुरू कराकर नदी की मुख्यधारा को मोड़ने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने बताया कि फिलहाल सारण तटबंध को कोई खतरा नही है।
यह भी पढ़े
कोरेया गांव में भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
मशरक बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को दावत दे रही सूखा विशालकाय नीम का पेड़