पंजवार : पुस्तकालय की कहानी, गुरूजी घनश्‍याम शुक्‍ला जी का संस्‍मरण

पंजवार : पुस्तकालय की कहानी, गुरूजी घनश्‍याम शुक्‍ला जी का संस्‍मरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आलेख : संजय सिंह, पंजवार

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:


” कहां दउरल जातारs सतनारायन भाई !”

“तहरे लगे रहमतुल्लाह भाई !”

“का भइल ?”

” विश्व युद्ध शुरू हो गइल मरदे ! जर्मनी पोलैंड पर हमला क दिहलस ! इंग्लैंड आ फ्रांस जर्मनी के उखाड़े पर लागल बाड़न स ! इटली आ जापान जर्मनी के ओर से लड़त बाड़न स ! ”

“छोड़ मरदवा ! लड़े द ओकनी के ! हमनी के का फायदा बा !”

“इंगलैंड हार जाई त फ़यदे फायदा बा !”

“का हो !”

“आपन राज आ जाई ! सुराज ! रामराज !”

रहमतुल्ला की खुशी का ठिकाना नहीं । पांव में जैसे करंट लग गया हो ! एक-एक कर सभी दोस्तों तक खबर पहुंचती है । शिवजन्म तिवारी…पशुपति लाल….सीताराम लाल…मधुसूदन पांडेय….

“अब देश आजाद हो जाई ! गांधी जी के सपना साकार होई ! रामराज्य आई ! असली सुराज ! ” रहमतुल्ला आंखे बंद कर लेते हैं !

“आपन सतनारायन कलेक्टर बनिहें !” मधुसूदन पांडेय की छाती चौड़ी हो रही थी ।

“कलक्टर बने खातिर बहुत पढ़े के परेला ! ” सत्यनारायण मिश्र मुस्कुरा रहे थे ।

“त पढ़ मरदे ! के रोकले बा !” सीताराम लाल झुंझला गये ।

“का पढ़ीं ! कहाँ पढ़ीं ? शहर में जाईब त खूब पढ़ब ! दिन भर लाइब्रेरी में रहब !” सत्यनारायण मिश्र की आंखें सजल हो आयी थीं ।

विजयादशमी का दिन । साल 1940 । नई आलमारी आ गयी थी। कुछ किताबें भी । सीताराम लाल की कोठरी में आलमारी रखी गयी । 1940 में विद्या मंदिर पुस्तकालय स्थापित हो चुका था ..

भारत छोड़ो आंदोलन चरम पर था । इलाके के नौजवान लाइब्रेरी पर इकट्ठा होते । देश दुनिया की चर्चा होती ।

“कब ले कोठरी में लाइब्रेरी चली सत्यनारायण !” मधुसूदन पांडेय की आवाज गंभीर हो चली थी ।

“जब ले कवनो दोसर जगह नइखे मिल जात पांडेय जी ! ”

“जगह मिल गइल बा”

“कहाँ ?”

“हमार आपन जमीन ! गांव के बीचो बीच !”

“घरवाला जमीन ?”

“हं ! कुछ सोचे के नइखे ! निर्णय हो चुकल बा !”

जमीन पुस्तकालय के नाम से रजिस्ट्री कर दी गयी । देश आजाद हो चुका था !

एक 9 साल का लड़का बड़े सलिके से किताबें सहेजकर रैक में रख रहा था । सत्यनारायण मिश्र अभी- अभी शहर से लौटे थे । सीधे पुस्तकालय पहुंचे थे । धीमे धीमे लड़के के पास गये । देख के हतप्रभ ! अपने कुरते के छोर से किताब की धूल साफ कर रहा था वह ! बार बार किताब पर छपे चित्र को देखता और फिर साफ करने लगता !

मिश्र जी पांडेय जी से मिलने चले गये । मीठा पानी हुआ । उनका ध्यान एकटक उस लड़के पर लगा हुआ था ।

“का देखतारs सत्यनारायण जी ! ”

“उ केकरा घर के लइका ह ?”

“का बात ? ”

“उ एहि उमर में गांधी जी के प्रति आशक्त बा ! गांधी जी के फ़ोटो पर जमल धूल के पोंछे खातिर आपन नया कुरता खराब क दिहलस !”

“उ अपने घर के लड़िका हs ! रघुनाथ शुक्ल के बेटा घनश्याम ! देखिहs एक ना एक दिन ई अपना गांव के पहचान बनी !”

मिश्र जी कभी मधुसूदन पांडेय जी को देख रहे थे , कभी छोटे घनश्याम को । पांडेय जी के चेहरे पर गौरव का बोध था …..नन्हे घनश्याम ने धूल साफ करके पुस्तक रैक में रख दी थी ।

आगे की कहानी बाद में…..

यह भी पढ़े

Raghunathpur: डॉ मुकुल कुमार सिंह को “बिहार श्री” सम्मान से किया गया सम्मानित

टी 20 क्रिकेट  टूर्नामेंट का हुआ आगाज  

दिशा की बैठक में गरीबों को पांच किलो के बजाय चार किलो राशन देने का मुद्दा प्रमुखता से उठा  

 नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर

 नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!