बसंतपुर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंस सदस्यो ने दिया आवेदन

बसंतपुर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंस सदस्यो ने दिया आवेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

29 दिसंबर को प्रमुख का कार्यकाल हुआ दो वर्ष पूरा

पंचायत समिति सदस्य अशोक राय ने बीडीओ को 7 पंस सदस्यो द्वारा हस्ताक्षर युक्त दिया आवेदन

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा(सिवान)

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्याें ने मंगलवार को प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव एवं उप प्रमुख रामावती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसके लिए पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 कन्हौली के पंचायत समिति अशोक राय के नेतृत्व में 07 पंससाें के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन शुक्रवार काे बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव काे साैंपा गया.

इसके साथ ही प्रखंड में अचानक राजनीतिक और सियासी तापमान चढ़ गया है और प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर संकट के बादल छाने लगे हैं. उनके कार्य संस्कृति से पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी देखी जा रही है, कई सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. प्रमुख के कार्य संस्कृति के विरोध में पंचायत समिति सदस्यों का एक बड़ा तबका गोलबंद हो गए हैं और बीडीओ को आवेदन समर्पित कर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक की तिथि तय करने को कहा है.

पंस सदस्यों ने लगाए कई तरह के आरोप
आवेदन के माध्यम से विभिन्न पंयायत के पंसस रंजू देवी, मीना देवी, हरेंद्र मांझी, सीता देवी, कबूतर देवी, उपेंद्र साह का कहना है कि प्रमुख कन्हैया यादव के द्वारा पंचायत समिति कि नियमानुसार बैठक नही करने, बिना बैठक बुलाए समितियों का असंवैधानिक तरीके से गठन कर लिया गया और न ही प्रखंड के विकास कार्यों में किसी प्रकार की रूचि लेना, अपने निजी स्वार्थ के लिए पद का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के साथ ही विकास कार्य सहित अन्य कई तरह का आरोप लगाया है.

वहीं उप प्रमुख रामावती देवी पर पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख द्वारा संचालित गलत नीतियों में लगाम नहीं लगा कर उनके कार्यों में सहयोग करने के कारण आप पर भी अविश्वास लाया जा रहा है.

अशोक राय ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव संबंधित प्रमुख काे अवगत कराने के लिए आवेदन उनके आवास पर भेजा गया लेकिन उन से मुलाकात नही हुई. इस संबंध में आवेदन उनके वाट्सअप, रजिस्टर डाक, ईमेल पर भेज दिया गया है
विशेष बैठक की तिथि अभी तय नहीं है :

बीडीओ बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सदस्यों का आवेदन प्राप्त हुआ है. विशेष बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गई है.

यह भी पढ़े

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के निमित पूजित अक्षत को ले कलस यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

BPSC से चयनित शिक्षकों को वेतन के लिए भरना होगा गूगल शीट,क्यों?

अमनौर प्रखण्ड प्रमुख तथा उप प्रमुख के बिरुद्ध बीडीसी सदस्यों ने अविष्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन

नए साल पर करोड़ों का चिकन-मटन खा गए बिहार में लोग,कैसे?

मशरक की खबरें :  महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन पर मशरक में कार्यक्रम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!