पैंथर मोबाइल के जवानों को अपराधियों ने मारा चाकू और गोली, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
छपरा में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर शाम छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला पर गश्त कर रहे पैंथर मोबाइल के जवानों को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग खड़े हुए हालांकि स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़ लिया है जबकि दोनों पुलिस वालों की हालत काफी नाजुक बताई जाती है एक पुलिस वाले की स्थिति काफी गंभीर है और गोली उसके आत को चीरती हुई निकल गई है और आत का कुछ हिस्सा बाहर आ गया है।
हालांकि डॉ उसकी रिपोर्ट देख रहे हैं और अगर उसकी स्थिति ज्यादा नाजुक हुई उसे तत्क्षण पटना रेफर कर दिया जाएगा इस बात की जानकारी छपरा सदर अस्पताल में कार्य डॉक्टर ने दी है वही दूसरे जवान के जांघ और पेट में चाकू लगा है पुलिस वालों पर चाकू और कट्टे से फायर किया है जिससे वे दोनों वहीं गिर पड़े हैं बाद में स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को सूचित किया है और स्थानीय लोगों और मुफस्सिल थाना के सहयोग से दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है फिलहाल एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों सिपाहियों के नाम विवेकानंद कुमार और अजीत यादव हैं जबकि हमला करने वाले का नाम संजय कुमार है और उससे भी हाथ में चाकू लगा है गौरतलब है कि अपराधियों और सिपाहियो में हाठापाई हुआ है और इसमें तीनों को चोटे आई है।
बाइट डाक्टर किशोर कुमार
यह भी पढ़े
हसनपुरा में छठें दिन 6 मुख्य पार्षद व 5 उप पार्षद सहित 60 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
जब राज्य 800 करोड़ खर्च कर रही है तो केन्द्र से 180 करोड़ रुपये लेने की क्या जरुरत है–नीतीश कुमार
अकाउंटिंग में कैरियर के लिए स्किल का विकास भी जरूरी है