ऐतिहासिक ,धार्मिक व पुरातात्विक महत्व का क्षेत्र है पपौर
.बौद्ध शोधार्थियों ने किया भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के तीन किलोमीटर पूरब पचरुखी प्रखण्ड के पपौर गांव के आसपास का क्षेत्र पुरातत्विक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है ।क्षेत्रीय लोगों को इसकी महत्ता को समझ संरक्षित करने की जरूत है । मुंबई से आये बौद्ध भिक्षुक दल जो रविवार को पपौर क्षेत्र का भ्रमण कर शोधकार्य व भगवान बुद्ध का पूजा अर्चना किया । बौद्ध भिक्षु सह शोधार्थी सामनेर बोधिसत्व ने बताया कि पपौर के मटुक छापर गांव के पांडेय बाबा का स्थल काफी महत्वपूर्ण है जहाँ पर गुप्त काल के दर्जनों पत्थर की मूर्तियां है तथा ठीक उसके दक्षिण बगल बहुत लंबा गुप्तकाल का ईंट का दीवाल दिख रहा है ।उन्होंने बताया कि बड़का गांव में भी गुप्त काल के दर्जनों पत्थर की मूर्तियां मिली है तथा बड़का गांव में ही उड़िया बाबा के आश्रम से ठीक सटे पूरब खेत में जहाँ मिट्टी खोदकर गड्ढा बनाया गया है उसमें अनमोल पुरातात्विक साक्ष्य दिखाई दिया जो सिवान जिला के इतिहास को नई दिशा देगा । लेकिन चिंता का विषय यह है कि उस क्षेत्र के लोग उसकी महता को नहीं समझ रहे है । उसे नष्ट कर रहे है ।उस खेत में बहुत बड़ा बौद्ध कालीन इमारत है । बोधिसत्व ने बताया कि बड़का गांव के शिव मंदिर के पास भी प्राचीन मूर्तिया व दीवार है ।शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पपौर ऐतिहासिक ,धार्मिक व पुरातात्विक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है तथा भगवान बुद्ध व महावीर के जीवन काल से सम्बंध रखता है ।उन्होंने बताया कि इसकी प्राचीनता वर्ष 2015 में भारतीय पुरातत्व विभाग के परीक्षण उत्खनन से भी स्पष्ट हो जाता है ।उन्होंने बताया कि भंटा पोखर के श्याम पुर मंदिर के नींव के नीचे व बगल में मौर्य कालीन ईंट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।भ्रमण दल में सनील नागवंशी रजीनिश कुमार मौर्य,अंकित कुमार सिंह,नवनीत श्रीवास्तव ,कुशेश्वर नाथ तिवारी ,गिरीश कुमार पांडेय, शिवम कुमार,सोना लाल बौद्ध ,बीरेश कुशवाहा ,विकास कुमार ,विवेक ,विनोद कुमार आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत
महराजगंज नगर पंचायत वार्ड 6 में सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ
गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने सड़ा चावल लेने से किया इनकार
सीवान पुलिस पस्त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम
बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन
कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान
बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे
जान से ज्यादा कीमती हो गया आम, तोड़ने पर चलायी गोली
शराबखोरी का अड्डा बने डीटीओ ऑफिस से एएसपी ने रंगे हाथ सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पकड़ा
Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त