सात काउंटरों पर जमा किया गया 25 गणना यूनिटों के कागजात
जातीय गणना के तहत जमा किये जा रहे हैं प्रपत्र व नजरीनक्शा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड जाति आधारित गणना का कार्य तकरीबन खत्म हो चुका है।चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की देखरेख में जाति आधारित गणना -2022 के प्रथम चरण में हुए गणनाकार्यों के कागजातों और नजरीनक्शा जमा करने का कार्य आरंभ हो चुका है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय सभागार, बीआरसी और इ-किसान भवन में सात काउंटरों पर 25 गणना यूनिटों द्वारा पर्यवेक्षक के नेतृत्व में कागजात किये जा चुके हैं।
इसकी जानकारी देते हुए सहायक चार्ज पदाधिकारी सह बीएसओ व नोडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि कार्यों की सुगमता को देखते हुए बीआरसी में दो, प्रखंड कार्यालय सभागार में दो और प्रखंड जनगणना कार्यालय में एक और इ-किसान भवन में दो काउंटरों पर गणना संबंधित कागजात जमा किये जा रहे हैं।
पर्यवेक्षक अपनी यूनिट के प्रपत्र, नजरीनक्शा आदि जमा कर रहे हैं। प्रगणक संख्या एक से 700 तक और पर्यवेक्षक संख्या एक से 117 तक के प्रपत्रों व नजरीनक्शा को जमा किया जा रहा है।इन काउंटरों पर शंभूनाथ यादव,मनोज कुमार मांझी, श्यामदेव प्रसाद यादव, हरेराम यादव, जयप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश मांझी, शर्मानंद प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, गुफरान हादी हसन, आफताब आलम,हरेराम कुमार, नीरज मांझी, अवधेश सिंह व दीपक यादव की नियुक्ति की गयी है।
चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया किया कि जातीय गणना से संबंधित संक्षिप्त मकान सूची, प्रगणक नजरीनक्शा व पर्यवेक्षक नजरीनक्शा को अलग-अलग प्लास्टिक के फोल्डर में जमा किया जाना है।यह कार्य 10 बजे अपराह्न से चार पूर्वाह्न तक किया जायेगा। शुक्रवार को अधिकतर गणनाकर्मियों की टीम अपने कागजात जमा कर देगी।
यह भी पढ़े
छपरा उपमेयर का अनोखा अंदाज रिक्शा से पति संग कार्यालय में पदभार लेने पहुंची
गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया ने राज इलेवन महम्मदपुर को 42 रनों से हराया,सेमीफाइनल में जगह पक्की
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला मंदार महोत्सव सम्मान, डीएम ने दी बधाई
वाराणसी में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव,आलोक और संदीप के नाम दोहरा खिताब
जाति जनगणना एक छलावा है सर्वेक्षक को भवन और मकान में अंतर पता हीं नहीं – रूढ़ी
बाराबंकी की खबरें: जय बीरू की तरह दोस्ती निभाते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन बाराबंकी
पटना में विद्या भारती विद्यालयों का दो दिवसीय समिति सह पूर्व छात्र सम्मेलन प्रारंभ
बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया