पप्पू यादव की गिरफ्तारी मानवता की हत्या!बिहार सरकार पर 302 का मुकदमा हो :- प्रदेश सचिव
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, पटना/ मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कसूर इतना ही है कि जहां बिहार की मृत सरकार और उनके मंत्री अपने अपने आरामगाह में आराम फरमा रहे है ,ओर ये इंसान पूरे बिहार के चक्कर काट रहा ओर करोना से मर रहे लोगो को बचाने में दिन रात लगा हुए हैं। चाहे सुई दवाई हो या अस्पताल में इलाज करवाना या भोजन उपलब्ध करवाना हो ये अकेला इंसान अपने कार्यर्ताओं को लेकर बिहार के लोगो की जीवन रक्षा हेतु जी जान से लगा हुआ है।
तो ये यहां की नपुंसक सरकार से देखी नहीं गई।
चलिए मुख्यमंत्री जी पप्पू यादव ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो आप ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । माननीय मुख्यमंत्री जी अब आप यह बताइए कि जो बिहार के लोग दवाई के बिना ऑक्सीजन के बिना सुई के बिना हॉस्पिटल के बिना वेंटीलेटर के बिना जिनकी मृत्यु हो रही है उसके लिए 302 का मुकदमा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के नाम से हो या उनके अनुकंपा पर बने हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नाम पर हो।
इस आपदा से बिहार के लोगों के बचाव के लिए क्या तैयारियां की थी ।अस्पतालों में व्यवस्था कितनी दुरुस्त कराई थी।आज जहां लोग करो ना से मर रहे हैं वहीं उनके परिजन , आमजन भूख से भी मर रहे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं यह भी बताइए।आपकी इन विफलताओं के लिए आप पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए यह भी बताइए।आपके सोए हुए मंत्री जो पद लेकर अपने-अपने घरों में इस आपदा में बिल में जाकर छिपे हुए हैं कि कोरोना कहीं उन्हें ना हो जाए ।
तो जनता को कौन बचाएगा , जनता के लिए कौन आगे आएगा इसके लिए क्या कार्रवाई होनी चाहिए आपके मंत्रियों पर।
जिसने एंबुलेंस की चोरी की वह फरार है पप्पू यादव गिरफ्तार है यही बिहार की सरकार है
न शिक्षा न स्वास्थ्य सुधार न रोजगार सबका कर चूके बुरा हाल है, ये ही नीतीश कुमार है।
मैं नीतीश जी से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफे की मांग करता हूं और आदरणीय पप्पू यादव की शिघ्र अति शीघ्र रिहाई की मांग करता हूं।