अमनौर में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का हुआ जोरदार स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सिवान से पटना जाने के दौरान अमनौर में जाप कार्यकर्ताओं ने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया वही पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में शराब से लगातार मौतें हो रही है बिहार में देसी शराब दलितों के गांव में टोला में या उनके घरों में दबंगों के द्वारा बनाया जाता है और पूरा प्रोडक्शन थाना का रहता है कोई भी था ना शराब बेची जाती है और बनवा ती है श्री यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि लोग जहरीली शराब पीने से सिवान में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में फिर से लोग मर गए उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े माफियाओं थानेदार पदाधिकारी और नेताओं के नक्शे कदम पर शराब का कारोबार चलता है।
ट्रक में भी शराब पकड़ा जाता है तो ड्राइवर पकड़ आता है लेकिन बड़े बड़े माफिया धंधेबाज नहीं पकड़े जाते हैं पुलिस पीने वाले को गिरफ्तार करती है डिलीवर बॉय को गिरफ्तार करती है लेकिन बड़े-बड़े माफियाओं को गिरफ्तार नहीं करती है एक तरफ फ्री भी न्यूज़ समाप्त हो गया है वही हमारे घर का पैसा देश के अन्य राज्यों में जा रहा है और दूसरी तरफ लोग जहरीली शराब पीने से मरते जा रहे हैं सरकार ने जो पॉलिसी बनाई थी कि एसपी डीएसपी को दंडित करेंगे लेकिन अभी तक एक भी एसपी और डीएसपी को दंडित नहीं किया गया थानेदार को सस्पेंड किया जाता है और वह 10 दिनों में ₹1000000 देकर सस्पेंशन को खत्म कर किसी दूसरे थाने में उसकी तैनाती कर दी जाती है शराब के कारण आज बलात्कार और मर्डर के केस बहुत अधिक बढ़ चुके हैं श्री यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि शराब में आज सरकार की पूरी सिस्टम शामिल है।
उन्होंने कहा कि बिहार आज शिक्षा और बेरोजगारी के मामले में विश्व के सबसे निचले स्तर पर है उन्होंने कहा कि मैंने सिवान में शराब जहरीली शराब पीने से मृत परिवार वालों को सब परिवार को 25 25 हजार रुपया दिया है क्योंकि सरकार तो ₹1 देगी नहीं क्योंकि वह लोग शराब पीने से मरे हैं उन्होंने कहा कि क्रोना काल में मरे हुए परिवार को सरकार को 4:00 ₹400000 देना चाहिए लेकिन सरकार देने में असमर्थ है श्री यादव ने कहा कि पूर्णा काल में जिन बच्चों के माता-पिता मर गए उनको मैंने ₹10000 तथा 1 साल का भोजन देने का काम किया हूं कर रहा हूंǃ
और जो लोग अभी तक इससे बाकी रह चुके हैं उन्हें दिया बिहार में उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है महागठबंधन के घटक ने तो कांग्रेस को लात मार दिया अब उन्होंने कहा कि बिहार में सभी जाति एवं समुदाय के लोग कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं कांग्रेसी बहुत मजबूती से बिहार और उत्तर प्रदेश में वापसी कर रही है श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में मुखिया जिला परिषद में 90% युवा और अच्छे लोग चुनाव जीतकर आए हैं उसी तरह विधानसभा की दोनों सीटों पर भी चमत्कार होने की उम्मीद है वहां भी नए चेहरे जीतेंगे और कांग्रेस पर विजय हासिल करें
यह भी पढ़े
कुशल नेतृत्व के परिचायक थे सरदार पटेल.
अर्द्धसैनिक कैंटिन में हुई भीषण चोरी में कबाड़ी दुकान से सामान सहित ट्रक
लौह महिला इंदिरा गांधी अंतिम समय तक करती रहीं देश सेवा-राहुल गांधी.
Raghunathpur:अनियंत्रित डम्फर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचला