परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने किया अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन पूजन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज आज सायं 4 बजे केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ से सिगरा निवासी श्री हजारी नारायण शुक्ला जी के आवास पर गए जहां वो सपरिवार पूज्य महाराजश्री का चरण पादुका पूजन किया।उसके पश्चात पूज्य महाराजश्री चौक स्थित काशी करवट मन्दिर में भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन किया और वहां पर उपस्थित भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया।उसके बाद पूज्य महाराज श्री जंतलेश्वर यादव के बांसफाटक स्थित आवास पर उनके पुत्र को देखने व आशीर्वाद प्रदान करने गए जिसका स्वास्थ कुछ दिनों से चिंताजनक चल रहा है।तत्तपश्चात पूज्य महाराजश्री गली नंबर 3 ढुंढिराज गणेश होते हुए माता रानी अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया और अन्नपूर्णा मंदिर में स्थित समस्त मन्दिरों व विग्रहों का पूजन अर्चन किया।जहां पर अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकर पूरी जी के प्रतिनिधि ने पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का अभिनंदन कर उनको अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।वहां से महाराजश्री मीरघाट स्थित नये काशी विश्वनाथ मंदिर व विशालाक्षी माता का दर्शन करते हुए मीरघाट से जलमार्ग से श्रीविद्यामठ केदारघाट वापस आ गए।
उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पंच दिवसीय प्रवास के पश्चात पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज कल छतीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश जाएंगे।समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-ब्रम्हचारी मुकुंदानंद,काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेन्द्र तिवारी,अजय शर्मा,रवि त्रिवेदी,हजारी नारायण शुक्ला,कीर्ति हजारी शुक्ला,सौरभ शुक्ला,गिरीश तिवारी जी,रामानंद ब्रम्हचारी,हृदयानंद ब्रम्हचारी,अमित तिवारी,सुनील शुक्ला,यतींद्र चतुर्वेदी,रमेश उपाध्याय,रविन्द्र मिश्रा,किशन जयसवाल,प्रेस प्रभारी काशी क्षेत्र सजंय पाण्डेय।