जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली
दानापुर पुलिस ने 2 शूटर और 1 साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर पुलिस ने जमीन कारोबारी पारस राय(60) हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। 22 कट्ठा जमीन के विवाद में अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी थी। 2 शूटर और एक साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 फरार अपराधियों के परिजन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार शूटरों की पहचान बेऊर के पकड़ी निवासी कुंदन कुमार, गौरीचक के राष्ट्र कुमार और साजिशकर्ता नया टोला निवासी ललित राय के तौर पर हुई है। फरार 2 अपराधी रवि कुमार और राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है। शूटर का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है दानापुर एसडीपीओ-1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आठ टीमें गठित की गई थी। जिसका नेतृत्व एसआई और थानाध्यक्ष रैंक के अधिकारी कर रहे थे।
वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर इस घटना में शामिल दो शूटर और एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।हत्या के पीछे का कारण जमीनी विवाद सामने आया है। उसमें अभी भी अनुसंधान बाकी है। शूटरों के पास से 2 जैकेट और 2 मोबाइल बरामद हुआ है। राष्ट्र कुमार का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। गौरीचक थाने में हत्या का मामला दर्ज है।
28 नवंबर को घर में घुसकर मारी थी गोली बता दें, दानापुर में गुरुवार की शाम(28 नवंबर) अपराधियों ने जमीन कारोबारी पारस राय (60) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में कुल 5 अपराधी दिख रहे है। तीन अपराधी पहले बुजुर्ग का पीछा करते हुए हैं, फिर घर में घुसकर पारस राय पर फायरिंग करते हैं।
घर के दरवाजे पर ही एक के बाद एक तीन गोली मारकर तीनों बाहर निकलते हैं।गोली पारस राय के सिर, पैर और पीठ में लगती है। वे जमीन पर ही तड़पते रहते हैं। फायरिंग के बाद दो बाइक सवार बदमाश पहुंचते हैं और दोनों बाइक पर पांचों अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो जाते हैं। पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। घटनास्थल से 9 खोखे बरामद हुए थे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?
अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस एक बार फिर चर्चा में क्यों है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?