विद्यालयों में आयोजित हुई अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जन्मदिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बच्चों तथा अभिभावकों के समक्ष विभिन्न तरह की
गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके गणित से संबंधित विभिन्न गतिविधियां का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अभियान गीत तथा चहक गीत का गायन हुआ।
विद्यालयों में उपलब्ध स्कूल किट और अन्य टीचिंग लर्निंग मैटिरियल के साथ पुस्तकालय की पुस्तकों के माध्यम से गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। अभिभावक से उनके बच्चों के शैक्षणिक एवं सह -शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में बातचीत की गयी।
इस दौरान अभिभावकों से सुझाव प्राप्त किया गया। बच्चों में घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। प्रखंड के एनपीएस महम्मदपुर, एनपीएस कोइरीगांवा, प्राइमरी स्कूल कुवहीं, प्राइमरी स्कूल मंशाहाता, प्राइमरी स्कूल तीनभीड़िया,यूएमएस कैलगढ़, यूएमएस महबूबछपरा,यूएमएस बड़हरिया,एमएस सदरपुर,एमएस पहाड़पुर, एमएस कैलगढ़ सहित प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े
भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को जानने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जयंती पर याद आए कौमी एकता के जननायक मौलाना मजहरुल हक साहब
महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गयी
25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी