माता पिता इस धरती के जीवंत ईश्वर है- राकेश सिंह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ख़ोरी पाकर गोविंद गांव में अमनौर कल्याण पंचायत के सरपँच प्रतिनिधि धीरज सिंह की माता बिंदु देवी का प्रथम श्रधांजलि सभा आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रभात सिंह ने किया।श्रधांजलि सभा मे स्थानीय जन जनप्रतिनिधि शिक्षक बुद्धिजीवियों उपस्थिति रही।
सर्व प्रथम आए अतिथि बिंदु देवी के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी।श्रधांजलि सभा के पूर्व इनके स्मृति में राम कथा का आयोजन किया गया था।नशा मुक्ति कमिटी के संयोजक राकेश सिंह ने कहा माता पिता इस धरती के जीवंत ईश्वर है।मातृत्व कृपा से ही संतान की उनती होती है।
माँ के कृतित्व को जो नही जानते उनकी मुक्ति किसी जन्म में नही होती है।वह नृह प्राणी होते है।सरपँच प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने कहा कि माँ के आंचल मे ही जीवन का सार होती है।माँ इस दुनिया के जगत जननी होती है।
इस मौके पर समाजसेवी करण सिंह ,मनीष विशाल सिंह, उप सरपंच अतुल सिंह,बिनोद सिंह,रामप्रवेश सिंह,समाजसेवी मयंक सिंह, राजा सिंह,दीपू सिंह,चंद्रश्याम सिंह,राधेश्याम सिंह,मुन्ना सिंह,सुरेश सिंह,,आनंद राय, जेके राय आरोही ,विश्वनाथ राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर
मशरक में जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए, दो सदर अस्पताल छपरा रेफर
लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट
सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन
चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता
बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार