बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी

बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर,बड़हरिया के प्रांगण में रविवार को मातृ सह अभिवावक सम्मेलन का आयोजन भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि की अध्यक्षता में हुआ। इसका सफल संचालन भैया प्रियांशु तिवारी और बहन चंदा कुमारी ने किया।

 

इसका शुभारंभ भारतमाता के दीपार्चन और पुष्पार्चन से हुआ। साथ ही,मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, संरक्षक महंत श्रीभगवान दास, डॉ अनिल गिरि,अनुरंजन मिश्र,डॉ अशरफ अली, डॉ गुड्डू यादव आदि ने दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।

 

वहीं मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की महत्ती भूमिका होती है। बच्चों को स्कूल भेजना ही आपका दायित्व नहीं है,बल्कि बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखना भी आपकी जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में केवल ज्ञान दिया जाता है। बल्कि बच्चों में अपनी संस्कृति से परिचित कराया जाता है,जीवनमूल्यों से अवगत कराया है और संस्कार भरा जाता है। राष्ट्रभक्ति का भाव भरकर बच्चों को मातृभूमि के लिए समर्पित बनाया जाता है।

बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि विद्या भारती का प्रयास छात्रों के माध्यम से एक संस्कारवान देश को देना है।जो समाज और राष्ट्र को सर्वस्व देने का भाव रखता है।इसके लिए आचार्यों के साथ ही अभिभावकों को सजग और जागरूक होना चाहिए। विद्यालय समिति के पदाधिकारी व विद्यार्थियों के माता- पिता मौजूद रहे।

सचिव अनिल मिश्र ने अभिभावकों के कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आचार्य तो विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते ही हैं, अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि वे अपने नौनिहालों के देखरेख करें व उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने संस्था के पठन-पाठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी संस्था में बच्चों को प्रधानतः संस्कार दिए जाते हैं। संस्था उत्तरोत्तर विकास कर रही है

।इस दौरान विद्यालय समिति के पदाधिकारियों संकुल प्रमुख सह प्रधानाचार्य शंभूशरण तिवारी, संकुल सचिव ओमप्रकाश दूबे,कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह के साथ ही विद्यार्थियों के माता- पिता मौजूद थे। प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

इस मौके पर आचार्य अरुण कुमार मिश्र, राकेश शुक्ल, रघुनाथ शरण, मनोज कुमार, कामेश्वर पांडेय, सविता सिंह,चिंता देवी, श्रीकांत भारती, ज्योतिरंजन आदि के साथ ही बाबूलाल प्रसाद,ओमप्रकाश पांडेय, रामबाबू यादव,रवींद्र सिंह,शैलेश कुमार, मनोज कुशवाहा, देवेंद्र सिंह,राजेश गिरि, तारकेश्वर शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

संस्कारों से युक्त शिक्षा ही बच्चों को बनाती है परफेक्ट- शांति सिंह

रोहित शर्मा ने कटक में ठोकी तूफानी सेंचुरी,तोड़ा सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड

Leave a Reply

error: Content is protected !!