प्रियंका चोपड़ा की मां हैं खुश
Parineeti-Raghav Engagement: परी-राघव की सगाई पर प्रियंका चोपड़ा की मां ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बहुत खुश हूं https://t.co/dWupe62DB3
— Hindi Short News (@Sonuomenamry) May 12, 2023
यहां रिंग एक्सेंज करेंगे कपल
दुल्हे का घर
एयरपोर्ट पर दिखी प्रियंका चोपड़ा
यहां होगी राघव और परिणीति की सगाई
Take a look at Parineeti Chopra and Raghav Chadha's engagement venue for tomorrow. #ParineetiChopra #RaghavChadha #Parineeti #Raghav #Engagement #Venue #KapurthalaHouse #Delhi #Kapurthala pic.twitter.com/Vd2F7IsWRn
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) May 12, 2023
मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनेंगी एक्ट्रेस
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप विधायक राघव चड्ढा की 13 मई को कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में सगाई होगी और समारोह पंजाबी रीति-रिवाज के साथ होगी. सगाई समारोह एक ‘अरदास’ या एक विशेष प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद एक रिंग समारोह होगा. उत्सव के बाद मेहमानों के लिए डिनर की व्यवस्था की जाएगी. परिणीति की सगाई पेस्टल कलर में होगी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. दूसरी ओर, दूल्हे राघव चड्ढा को फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा की ओर से डिजाइन किया हुआ, आउटफिट पहनेंगे. परिणीति और राघव कथित तौर पर इस साल अक्टूबर के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
मेन्यू में होगे ये फूड
एक्ट्रेस के भाई सहज और शिवांग मेन्यू का काम देख रहे हैं. मेहमानों के लिए काफी दावत होगी. नॉन वेज और वेज दोनों के लिए मेन्यू में काफी कुछ होने वाला है. वहीं करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा और कुछ अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के आने की उम्मीद है.
राघव चड्ढा का घर सजकर तैयार
एक न्यूज एजेंसी ने राघव चड्ढा के घर के विजुअल्स शेयर किए हैं. जिसमें हम देख सकते हैं कि जगह-जगह फूलों की रंगोली और दीयों से रोशनी की जा रही है. राघव चड्ढा ने भगवंत मान की शादी में कहा था कि उनकी मां उनकी शादी को लेकर उत्सुक हैं.
#WATCH | Delhi | Lighting and floral decoration at the Government residence of AAP MP Raghav Chadha ahead of his engagement with actress Parineeti Chopra that will reportedly be held tomorrow. pic.twitter.com/fvkqJVXd5s
— ANI (@ANI) May 12, 2023
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई आज
आज परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ऑफिशियली एक दूसरे के हमेशा के लिए हो जाएंगे. दोनों आज दिल्ली में दोस्तों और फैमिली के बीच सगाई करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की सगाई कपूरथला हाउस में होगी, जो आप का मुख्य कार्यालय है. कपल साल के अंत तक शादी करेगा. इस खास दिन के लिए प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और मालती मैरी अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं गेस्ट लिस्ट में उनके करीबी दोस्त सानिया मिर्जा, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा मेहमानों की सूची में हैं. यहां देखिये पल-पल के अपडेट्स…
इलियाना डिक्रूज ने ब्लैक फिटेड ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- अब तो बता दो पापा कौन…
इलियाना डिक्रूज एक ग्लोइंग मॉम-टू-बी है. अभिनेत्री ने उस समय फैंस को सरप्राइज कर दिया, जब उन्होंने घोषणा की कि वह प्रेग्नेंट हैं. इलियाना डिक्रूज ने कुछ दिन पहले हमें अपने बेबी बंप की तस्वीर दिखाई थी. आज उन्होंने ब्लैक फिटेड ड्रेस विद स्लिट में तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस की फोटो देखकर लग रहा है कि वह लगभग पांच महीने की गर्भवती है.