कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 में पिछले 14 वर्षो से बड़ी धूमधाम से मन रही है परशुराम जयंती
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्राह्मण सभा सेक्टर 13 के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कांग्रेस भवन कुरुक्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य विजय प्रभाकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजय कौशिक रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मंच संचालन अमित कौशिक ने किया। संजय कौशिक ने कहा कि हम सबको भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए संघ के साथ जुड़ना चाहिए। सप्ताह में एक दिन मोबाइल का प्रयोग ना करें सप्ताह में काम से कम एक दिन परिवार के साथ बैठकर खाना खाए। वही ज्योतिष आचार्य विजय प्रभाकर ने आये सभी ब्राह्मण परिवारों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा ब्राह्मण सभा सेक्टर 13 में पिछले 14 वर्षो से लगातार परशुराम जयंती मना रही है।
उन्होंने कहा की इस सभा में भी प्रधान या पदाधिकारी नही है सभी कार्यकर्त्ता है जो पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है। विशिष्ट अतिथि ने सभी को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सभी ने भगवान परशुराम जी के भजन गए और भगवान परशुराम जी के भजन “धरती का भार हारने श्री राम आए हैं सबसे पहले भगवान परशुराम आए हैं” भजन पर खूब सभी उपस्थित गण खूब झूमे।
इस कार्यक्रम पर चंद्रमणि अत्री, महेंद्र कौशिक, रजनीश शर्मा, भारत भूषण भारद्वाज , दीनानाथ शर्मा, रामनाथ शर्मा , फकीरचंद शर्मा , निमेष भारद्वाज, विवेक शर्मा , गुलशन शर्मा, अशोक शर्मा , वीरभान शर्मा, राजेंद्र शर्मा,ऊषा शर्मा, धर्मपाल शर्मा, डॉ. सुभाष गौड़, पण्डित सतीश कोशिश इत्यादि उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े………….
- गीता के उपदेश दिए, आज भी पूर्णतः प्रासंगिक: प्रो. पंकज अरोड़ा
- परशुराम जी की उपस्थिति आज भी प्रासंगिक है : प्रियंका सौरभ