क्रांतिधारा के प्रतिभागियों को 4 अगस्त को दिया जाएगा सहभागिता का प्रमाणपत्र
जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागी होंगे पुरस्कार
– मुख्य अतिथि होंगे आईएमए के सचिव डॉ. शरद चौधरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के महादेवा स्थित कलावती मैरेज हॉल में बुधवार को इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज एवं संस्कार भारती की बैठक हुई। चार अगस्त को जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं संगोष्ठी समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया।
यह आयोजन भी कलावती मैरेज हॉल में ही होगा। व्यवस्था प्रमुख अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आईएमए के सचिव डॉ. शरद चौधरी, विशिष्ट अतिथियों में संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय अध्यक्ष, बृज मोहन प्रसाद, प्रो. रविंद्रनाथ पाठक, शांति सिंह, सिम्मी कुमारी, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, डॉ. कुमार विजय रंजन मौजूद रहेंगे।
वहीं डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, नटराज आर्ट्स एंड क्राफ्ट, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, आराध्या चित्रकला, एसभीएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, राघव युवा सेवा संघ, सरस्वती विद्या मंदिर, अनुष्का आर्ट क्लासेस, जेआर कन्वेंट, राधा कृष्ण गुरूप, संगीत महाविद्यालय आदि के भैया-बहनों व कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति से बलिदानियांे को नमन किया था।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कृष्णा कुमार शर्मा, चांदनी शर्मा, चंद्रमा चंद्रराही, राकेश तिवारी, प्रेम शंकर सिंह व संयोजक सुनील कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर संस्कार भारती के कलाकार विजय शंकर पांडेय, राजू सोनी भी अपनी गायन की प्रस्तुति करेंगे।
अखिलेश कुमार मिश्रा, देवासी शास्त्री, भगवान दास, नीरज कुमार शर्मा, सुनील कुमार अरोड़ा, धीरज कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, मुकुल सोनी, राजेश पांडेय, अनमोल कुमार को कार्यक्रम में अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है।
मालूम हो कि क्रांतिधारा के बलिदानीयों को नमन करने के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, जी 20, आजादी के अमृत महोत्सव के निर्देशन में इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज एवं संस्कार भारती बिहार की ओर से देश के आजादी में क्रांतिकारी बलिदानियों को नमन करने के लिए चित्रकला, काव्य पाठ, भाषण, शार्ट वीडियो, पीपीटी समूह, गायन व समूह नृत्य विधा में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। अपने बिहार प्रदेश में क्रांति तीर्थ नामक एक आयोजन प्रदेश के प्रमुख जिलों में आयोजित थी। इस आयोजन की प्रक्रिया एक जुलाई से 30 जुलाई तक सीवान में भी हुआ है।