Breaking

क्विज,परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा,हुए पुरस्कृत

क्विज,परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा,हुए पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

पुलिस-पब्लिक के रिलेशन मजबूत करने के इरादे से आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह-2022 के तहत शुक्रवार को जिले के बड़हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार और एएसआई शैलेश सिंह की देखरेख में क्विज, परिचर्चा व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के 21 छात्र-छात्राओं ने केवल भाग लिया,बल्कि अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। क्वीज प्रतियोगिता में जहां दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं अंजू कुमारी, पलक कुमारी व वंदना कुमारी ने प्रथम, द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में संजना चौरसिया ने प्रथम, श्रेया शर्मा को द्वितीय, आयुषी कुमारी व कीर्ति सोनी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे प्रसन्न चित नजर आये. साथ ही, समाजसेवी बशीर अहमद उर्फ लालबाबू को थानाध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर व लेखनी सामग्री भेंट कर सम्मानित किया.

इस मौके थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पुलिस सप्ताह का उद्देश्य पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाते हुए आम लोगों व पुलिस के बीच की दूरी को कम करना है ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, श्रीनथ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, मो फारूक अंसारी, पीएसआई सोनम कुमारी, भारती कुमारी, अर्चना कुमारी, समाजसेवी लालबाबू,आचार्य

अनिल मिश्र, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद, शैलेश यादव,प्रेमप्रकाश सोनी के साथ ही छात्र नवनीत कुमार, निशांत कुमार, अभिषेक कुमार,एकता कुमारी, अनुज कुमार, निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, चंदा कुमारी, पिंकी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंशिका, ऋतक कुमार, मनीषा, उजाला, नंदनी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों से और नजदीक आने का मौका मिला है।

यह भी पढ़े

बड़हरिया का मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसा,परिजनों ने जतायी चिंता

 दरौली में पुलिस सप्ताह के दौरान केशर स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली

बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

सारण के मढ़ौरा में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से  साढ़े चार लाख रूपया लूटे

बिहार पुलिस पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग का आयोजन किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!