छपरा के जलालपुर में पशुराम जयंती भव्य रूप से मनाई गयी
जलालपुर गांव में भगवान पशुराम जी का भव्य मंदिर का होगा निर्माण
# कई संगठनों के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर गांव स्थित पोखरा पर भगवान पशुरामजी का भव्य मंदिर निर्माण होगा। यह घोषणा पशुराम जी के जयंती पर ब्राह्मणों द्वारा की गई। बताते चलें कि भगवान पशुराम शस्त्र विद्या के परम ज्ञाता, निरीहों के रक्षक, दुष्टों के संहारक, न्याय की साक्षात प्रतिमूर्ति, देवाधिदेव महादेव के परम भक्त, धर्म रक्षार्थ वैष्णव धनुष का दान करने वाले, चिरंजीवी, ब्राह्मण कुल वंश सूर्य, भगवान विष्णु के छठे अवतार, भृगुनन्दन भगवान परशुराम के अवतरणोत्सव के पावन अवसर पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
यह मंदिर सारण जिले का अग्रणी मंदिर होगा। जयंती समारोह बीजेपी के वरीय नेता उमेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। समारोह में अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा के दर्जनों लोग शामिल हुए।
वही ब्राह्मण महासभा के द्वारा मंदिर निर्माण में एक सौ एक बोरी सीमेंट एवं एक पिलर का खर्च सहयोग देने की घोषणा की गई। जबकि विशुनपुरा के पूर्व मुखिया व जेपी सेनानी ललन देव तिवारी ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये सहयोग कराने की घोषणा की।
समारोह में मुख्य रूप से विद्वान दामोदर दास जी महाराज, ज्योतिष विद श्री उमेश तिवारी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बंसीधर तिवारी, मंडल अध्यक्ष ढूनमून सिंह, समाजसेवी रमेश तिवारी, मिश्रवलिया के पूर्व मुखिया राजेश कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, बीडीसी राजन तिवारी आदि ने भगवान पशुराम के जीवन कृत्य पर प्रकाश डाले गए।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें – अनियंत्रित वाहन ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत
रघुनाथपुर के राजपुर में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
मशरक की खबरें : पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.
दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.