ताड़ी चालू कराने को लेकर एकजुट हुए पासी समाज,बैठक कर आंदोलन का किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर धरपुरजाफर पंचायत के निकट अमनौर अगुआंन देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को पासी समाज की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र राम ने किया।शराब बंदी कानून के तहत तारी पर भी सरकार द्वारा रोक लगाई जाने से पासी समाज मे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
बैठक में पासी समाज अपनी बिभीन्न समस्याओं पर चर्चा किया।पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी मूर्तिकार सम्बोधन में कहा कि एकजुटता नही होने के कारण सरकार हम सभी के साथ अन्याय कर रही है।तार के पेड़ से तारी उतारना यह हम सभी का पैतृक ब्यवसाई था।नीरा का केंद्र कहा है यह किसी को पता नही,बिहार में तारी बेचने से रोक हटाई जाय, जिसको लेकर 30 मार्च को आंदोलन का आह्वान किया।सबको पटना चलने की बात कही।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल साहेब,रणधीर कुमार सरपँच,टुनटुन मांझी,बिजय मांझी,उमेश मांझी,चंदन मांझी,रविनद्र मांझी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन