उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कोहड़ा बाजार में दो माह से नहीं हो रहा पासबुक अपडेट
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के कोहड़ा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रिंटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पासबुक अपडेट का कार्य करीब दो माह से ठप है। पासबुक अपडेट नही होने के कारण लेनदेन व शेष राशि की पूरी जानकारी नही मिल पाने के कारण ग्राहक काफी परेशान हैं। दर्जनों नए ग्राहक ऐसे हैं जिनका खाता खुल चुका है मगर पासबुक नही मिल पाने के कारण वे बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों ने बताया कि एलआईसी समेत कई संस्थानों में उनकी योजना पूरी हो चुकी है।
मगर पासबुक उपलब्ध नही करा पाने के कारण बैंक खाते में भुगतान सम्भव नही हो पा रहा है। बुधवार को बैंक पहुंचे कई महिला व पुरुष खाताधारियों ने बताया कि यहां हमेशा लिंक की भी समस्या बनी रहती है। जिससे रुपए की जमा-निकासी नही हो पाती। रुपए की निकासी नही होने से घरेलू खर्च चलाने, चिकित्सा, खेती-बाड़ी आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं। यह स्थित वर्तमान में क्षेत्र के प्रायः सभी ग्रामीण बैंकों की बतायी जा रही है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर कोहड़ा बाजार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेंद्र नाथ ने बताया कि प्रिंटर में आयी तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कर दी गई है। जैसे हीं तकनीकी गड़बड़ी ठीक होगी पासबुक अद्यतन से सम्बंधित ग्राहकों की परेशानी दूर हो जाएगी।
नाली में जमा पानी की निकासी के लिए पर्याप्त जगह नहीं, घरों के पास जमा हो रहा गंदा पानी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी प्रखंड के ताजपुर कोइरी टोली में नाली तो जरूर बनी है लेकिन जल निकासी के लिये पर्याप्त जगह नही होने के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। मुहल्ले में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव में नालियों का निर्माण कराए जाने से जगह-जगह जलभराव जैसे हालात बन रहे हैं। ग्रामीण परेशान है कि शिकायत करें भी तो किससे करें। यहां कोई किसी का सुनने वाला नही है।
गांव में नाली का निर्माण होने के बाद 150 से अधिक घरों की नली का पानी के गिराव के लिये जगह नही बनाया गया है।
इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी यहां वहां जमा हो जाता है और ग्रामीणों को सड़े पानी के दुर्गंध से परेशानी होती है। घरों के आस-पास गंदा पानी एकत्रित होने से बच्चे भी परेशान होते है,क्योंकि उन्हें खेलने के लिए कोई जगह नहीं मिलती। इस समस्या को लेकर मोहल्ला वासियों ने अधिकारियों से शिकायत की है।
ग्रामीणों ने कहा कि आज तक किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है। जिसके चलते यहां रह रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
अंचलाधिकारी ने दाउदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर साप्ताहिकी जांच के क्रम में मांझी अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने बुधवार को दाउदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय व्यवस्था से लेकर कई अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्हें बताया गया कि इस अस्पताल में प्रति माह दर्जनों गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए आती है मगर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए यहां एक भी एमबीबीएस डॉक्टर के अलावें फार्मासिस्ट नही हैं। एकमात्र आयुष चिकित्सक और दो एएनएम के भरोसे अस्पताल का संचालन होता है। डॉक्टर के स्थान पर एएनएम के देख-रेख में हीं प्रसव कराया जाता है। सीओ ने उपस्थित आयुष चिकित्सक डॉ. कुमार गौरव व एएनएम से समस्याओं की जानकारी ली। वहीं चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उन्हें कुछ आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में पहुंचे मांझी भाग तीन के जिला पार्षद रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह ने सीओ से अस्पताल में एक- एक एमबीबीएस महिला व पुरुष चिकित्सक, एम्बुलेंस, मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, एन्टीरैबिज इंजेक्शन, रात्रि में गार्ड की आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। सीओ ने विभाग से बात कर जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि जांच में 26 अंग्रेजी दवाएं पायी गई। यहां आयुर्वेदिक दवाएं नही है। एक आयुष चिकित्सक और दो एएनएम उपस्थित मिलीं। जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
Chandrayaan-3 को ISRO 13 जुलाई को करेगा लॉन्च
पंद्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र हुआ वितरण
घुस लेते भवन निर्माण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और थानाध्यक्ष को निगरानी ने किया गिरफ्तार
बरहिमा में चोरी की बुलेट से अपराध करने हेतु रेकी करने आए गोरेयाकोठी के दो अपराधी गिरफ्तार
थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार