सारण तटबंध पर पलटने से बचा यात्री बस
बाल बाल बचे यात्री ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सिवान से क्वार्टर बाजार जानेवाला रोहित मोहित बस शनिवार की शाम भोरहा गांव स्थित सारण तटबंध पर पलटने से बाल बाल बच गया .बताया जाता है कि सारण तटबंध पर एक पिकअप को साइड देने के क्रम में बस के एक तरफ के दोनों चक्के बांध से नीचे उतर गए .यह देख बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे .
गनीमत रही कि बस के अगले भाग में लगे लोहे के एक्सल के कारण बस पलटने से बच गयी .घटना के बाद आस पास के सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी .
ग्रामीण ने बस में सवार दर्जन भर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला.यह तो गनीमत रही कि बस पलटने से बच गयी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था .
यह भी पढ़े
भाजपा की सीवान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क
स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान
जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्त्री
अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को किया गिरफ्तार
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी