सिधवलिया बाजार से बलडीहा जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से यात्री परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया बाजार से बलडीहा जाने वाली सड़क स्थित मिडल स्कूल सिधवलिया और सिधवलिया – कबीरपुर – सकला के तीमुहाने पर जलजमाव काफी हो जाने के कारण व्यवसाई एवं राहगीर काफी हलकान है l यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है l
स्कूल एवं तीमुहाने पर गढ़ा हो जाने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है l इस स्थान पर गढा होने के कारण सड़क पर बारिश का पानी एवं कीचड़ का जमाव हो गया है l बताते चलें कि सिधवलिया बाजार से होकर छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम लोग इसी मुख्य रास्ते से आते जाते हैं l साथ ही,मरीजों, विकलांग एवं छोटे छोटे बच्चों के आने जाने का मुख्य रास्ता है l
परंतु इस सड़क के झील में तब्दील हो जाने के कारण लोग आने जाने से कतरा रहे हैं l सड़क पर जल जमाव होने के कारण राहगीरों , खरीदारों के नहीं आने जाने से व्यवसायियों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है l सड़क के किनारे के पान व्यवसाय संदीप कुमार, मोबाइल दुकान रितिक कुमार, चाय दुकानदार प्रभु महतो, दवा दुकानदार शुभम अग्रवाल, विजय राय इत्यादि का कहना है कि एवं सामान खरीदने वाले लोग और दूसरा रुख करने लगे हैं l जलजमाव के कारण स्थानीय व्यवसाई, राहगीरों एवं आम लोगों को आने वाला दशहरा पर्व की भी चिंता होने लगी है l स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अविलंब इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
शिक्षकों का मानदेय 4 माह से लंबित होने के कारण शिक्षक भुखमरी की स्थिति में
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों के प्रखंड शिक्षकों का मानदेय 4 माह से लंबित होने के कारण शिक्षकों में भुखमरी शुरू हो गई है l उनका कहना है कि इस दशहरे पर्व के मौके पर यदि मानदेय नहीं मिला तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
बताते चले कि सिधवलिया प्रखंड के विद्यालयों में सैकड़ों प्रखंड शिक्षक हैं , उनका मानदेय लगभग 4 माह से नहीं मिला है l मानदेय के अभाव में शिक्षक स्थानीय बाजार जाना छोड़ दिए हैं l क्योंकि दुकानदार उन्हें उधार देना बंद कर दिए हैं l उनके बच्चों की ट्यूशन फी भी देना मुश्किल हो गया है और घर में किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर दवाइयों के लिए भी पैसा नहीं है कि वह दवाई खरीदी जा सके l
शिक्षकों में नंदकिशोर प्रसाद, जितेंद्र यादव, बृजेश कुमार, सुनील यादव, सुमन कुमार, अमरावती देवी, वंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि यदि अभिलंब हमारे मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
यह भी पढे
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में घायल कांग्रेस नेता के घर पहुंचे बनियापुर राजद विधायक, जाना हाल चाल
गांव के बीच सड़क पर वर्षो से जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आई आई टी पास कर भगवानपुर का निर वैर ने क्षेत्र का नाम किया रौशन