Breaking

पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार 

पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

गुजरात के तापी जिले से ऐसी बलात्कार की ऐसी घिनौनी घटना सामने आई है कि जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिले के सोनगढ पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, चर्च का एक पादरी ना सिर्फ नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता था बल्कि उसकी पत्नी अपने पति की इस घिनौनी हरकत को मोबाइल में रिकोर्ड भी करती थी.

दक्षिण गुजरात के आदिवासी बाहुल्य वाले तापी ज़िला की सोनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए शख़्स का नाम बलीराम कोकनी और गिरफ़्तार महिला का नाम अनीता कोकनी है. रिश्ते में ये दोनो पति-पत्नी है जबकि बलीराम कोकनी सोनगढ इलाक़े में स्थित एक चर्च का पादरी है. सोनगढ पुलिस ने पादरी बलीराम कोकनी को एक 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया है, जबकि उसकी पत्नी अनीता पति की इस काम में मदद करने और पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

तापी जिला पुलिस ने डीवायएसपी आरएल मावाणी ने बताया कि पादरी बलीराम कोकनी की हवस का शिकार बनी नाबालिग बच्ची अपनी दादी के साथ उसके ख़ेत पर और अपने माता-पिता के साथ चर्च में भी जाया करती थी. एक रोज़ जब पीड़िता पादरी बलीराम कोकनी ख़ेत पर मजदूरी के लिए गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया.इस दौरान पादरी की पत्नी अनीता भी उस बलात्कार वाली जगह पर मौजूद थी और उसने भी अपने मोबाइल में अपने बलात्कारी पति और पीड़िता के फ़ोटो अपने मोबाइल में खींच लिए थे. इसी तरह अलग-अलग बहाने बताकर पादरी बलीराम कोकनी ने तीन बार अलग-अलग जगह ले जाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था.

बलात्कार करने वाले पादरी बलीराम और इस काम में उसकी मदद करने वाली पत्नी अनीता भी गिरफ़्तार किया है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि पादरी बलीराम की पत्नी अनीता पति को ग़लत करने से रोकने के बजाय उसका साथ दे रही थी.

यह भी पढ़े

2022 आपके लिए होगा  काफी शानदार, राशिनुसार जानें किन गलतियों से आपको रहना होगा दूर 

शिक्षक नेताओं ने शिक्षक की विधवा को सौंपी 65 हजार रूपये की सहायता राशि

गुरुजी और विद्यार्थी जी को दुनिया युगों तक करेगी याद

सिधवलिया की खबरें :  करसघाट और सुपौली पंचायत के उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव  संपन्‍न

Leave a Reply

error: Content is protected !!